Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सराड़ा द्वारा पूर्व सांसद रघुवीर मीणा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई मुख्यमंत्री के सराड़ा दोरे को लेकर तेयारी बैठक।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सराड़ा द्वारा पूर्व सांसद रघुवीर मीणा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई मुख्यमंत्री के सराड़ा दोरे को लेकर तेयारी बैठक।

सरसिया (उदयपुर),संवाददाता सुरेश कुमार मीणा दिनांक 19मई2023 को
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 22 मई के सराड़ा चावण्ड के प्रस्तावित दौरे को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सराड़ा द्वारा आज अहम बैठक कांग्रेस स्टेरिंग कमेटी सदस्य एवं पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई,बैठक में पूर्व सांसद द्वारा समस्त उपस्थित समस्त जन प्रतिनिधि गणों,पदाधिकारी गणों,कार्यकर्त्ताओ को निर्देशित करते हुए प्रस्तावित दौरे में अधिक से अधिक भाग लेकर इसको सफल बनाने का आह्वान किया एवं इसकी तैयारी हेतु दिशा निर्देश प्रदान किये।इस अवसर पूर्व विधायक एवं सराडा प्रधान बसंती देवी मीणा,जयसमंद प्रधान गंगाराम मीणा,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गणेश लाल चौधरी,वरिष्ठ नेता श्यामलाल मीणा,केसर सिंह राठौड़,पूर्व उप प्रधान कचरूलाल कुम्हार,मॉडीलाल सेंबारा,जिपस केशव लाल कटारा,सेवाद्ल अध्यक्ष सुभाष चोबिसा,उप सरपंच नावेद मिर्ज़ा,पूर्व यूथ अध्यक्ष हरीश सोनी,मण्डल अध्यक्ष कमलेश मेहता,देवी सिंह सिसोदिया,झमक लाल सुथार,एससी प्रकोष्ठ अध्यक्ष शिवराम मेघवाल,पंसस नागेंद्र कटारा,नाथुलाल पटेल,चतर सिंह मीणा,लालूराम मीणा, राजकुमार कटारा(सरसिया), कालूलाल मीणा,सरपंच फ़ुलशंकर मीणा,रामलाल मीणा,महेंद्र मीणा,लालूराम मीणा,पन्नालाल मीणा,कालूलाल मीणा गामड़ी,नारायण चोबिसा,सोहन लाल टेलर,शिव सिंह सिसोदिया,गणपत माल,राजकुमार मारू,भगवान पटेल,एडवोकेट चन्द्र प्रकाश जोशी,कांतिलाल पटेल,तुलसीराम मेघवाल,गणपत मीणा,पारस कटारा,रफ़ीक मोहम्मद,जमनालाल सुथार,पुंजालाल पटेल,कालूलाल सालवी,विष्णु मेघवाल,चंदू खराडी,अकबर पठान,महेंद्र मीणा सहित कई अन्य जन प्रतिनिधिगण,पदाधिकारी गण,कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

Related posts

रक्षा संस्थान व वन विभाग द्वारा हाथी गांव में शुरू हुआ पौधरोपण कार्यक्रम

Padmavat Media

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के तहत सलूंबर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खरका में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम, उत्साह से जिले में विभिन्न स्थानों पर किया गया पौधारोपण

अहमदाबाद के खोखरा पुलिस परिवार ने आज रासगरबा का आयोजन किया ।

Padmavat Media
error: Content is protected !!