Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

भजनलाल सरकार की पहली प्रशासनिक सर्जरी, 72 आईएएस, 122 आरएएस के किए तबादले, 33 जिलों के कलेक्टर बदले

भजनलाल सरकार की पहली प्रशासनिक सर्जरी, 72 आईएएस, 122 आरएएस के किए तबादले, 33 जिलों के कलेक्टर बदले

जयपुर । राजस्थान में भजनलाल सरकार ने जिला स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. उन्होंने 72 आईएएस और 122 आरएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. तबादलों में 33 जिला कलेक्टर, 32 एडीएम और 82 एसडीओ बदले गए हैं. ट्रांसफर लिस्ट देखने से पता चलता है कि अच्छा परफॉर्म करने वाले अधिकारियों को बेहतर जगह पोस्टिंग दी गई है. सुधांश पंत के मुख्य सचिव बनते ही ये पहली ट्रांसफर लिस्ट आई है. लिस्ट के मुताबिक, अनिल कुमार अग्रवाल को आयुक्त विभागीय जांच, जयपुर बनाया गया है. रुक्मणि रियार को आयुक्त नगर निगम, जयपुर ग्रेटर का प्रभार दिया गया है. सिद्धार्थ सिहाग को संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री, बनाया गया है. हिमांशु गुप्ता को आयुक्त, उद्योग वाणिज्य-कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी बनाया गया है.

नमित मेहता को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भीलवाड़ा, बनाया गया है. अविचल चतुर्वेदी को राज्य परियोजना निदेशक, एसएमएसए, बनाया गया है. हरजीलाल अटल को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट फलौदी, बनाया गया है. आशीष गुप्ता को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अलवर, बनाया गया है. कानाराम को जिला कलेक्टर, हनुमानगढ़, बनाया गया है. आलोक रंजन को जिला कलेक्टर, चित्तौड़गढ़, बनाया गया है. महावीर प्रसाद मीणा को प्रबंध निदेशक, राज्य बुनकर संघ लिमिटेड, बनाया गया है. लक्ष्मी नारायण मंत्री को जिला कलेक्टर, पाली बनाया गया है. कल्पना अग्रवाल को जिला कलेक्टर कोटपूतली बहरोड़, बनाया गया है. पुष्पा सत्यानी को जिला कलेक्टर, चूरू, बनाया गया है. अजय सिंह राठौड़ को जिला कलेक्टर झालावाड़, बनाया गया है. गौरव अग्रवाल को लगाया जिला कलेक्टर जोधपुर, बनाया गया है. चिनमयी गोपाल को जिला कलेक्टर झुंझुनूं, बनाया गया है.

किसको मिला कौन सा जिला
शुभम चौधरी को जिला कलक्टर सिरोही, बनाया गया है. सुरेश कुमार ओला को आयुक्त, संस्कृत शिक्षा विभाग, बनाया गया है. कमर उल जमान चौधरी को जिला कलेक्टर सीकर, बनाया गया है. डॉ. भंवर लाल को जिला कलेक्टर, राजसमंद, बनाया गया है. आशीष मोदी को निदेशक, माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर, बनाया गया है. अंकित कुमार सिंह को जिला कलेक्टर, डूंगरपुर, बनाया गया है. डॉ. अरुण गर्ग को जिला कलेक्टर, सलूंबर, बनाया गया है. बाबूलाल गोयल को निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन, जयपुर, बनाया गया है. बालमुकुंद असावा को जिला कलेक्टर, डीडवाना- कुचामन, बनाया गया है. बचनेश कुमार अग्रवाल को संयुक्त शासन सचिव, पीएचईडी, मिशन निदेशक,जल जीवन मिशन बनाया गया है. वासुदेव मालावत को अति. आयुक्त, (विनियोजन- अप्रवासी भारतीय) उद्योग संवर्धन ब्यूरो, बनाया गया है.

नीलाभ सक्सेना को जिला कलेक्टर करौली, बनाया गया है. डॉ. खुशाल यादव को सवाई माधोपुर कलेक्टर, बनाया गया है. सौरभ स्वामी को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, राजस्थान हथकरघा विकास निगम, बनाया गया है. अंजलि राजोरिया को प्रतापगढ़ कलेक्टर बनाया गया है. डॉ. इंद्रजीत यादव को बांसवाड़ा कलेक्टर बनाया गया है. सीताराम जाट को निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा विभाग एवं पंचायतीराज, बनाया गया है. डॉ. ओमप्रकाश बैरवा को आयुक्त, विभागीय जांच, जयपुर, बनाया गया है. जसमीत सिंह संधू को संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी, बनाया गया है. प्रताप सिंह को जैसलमेर कलेक्टर बनाया गया है. डॉ. रविंद्र गोस्वामी को कोटा कलेक्टर बनाया गया है.

रोहिताश्व सिंह तोमर को बारां कलेक्टर बनाया गया है. उत्सव कौशल को ब्यावर कलेक्टर बनाया गया है. डॉ. गौरव सैनी को गंगापुर सिटी कलेक्टर बनाया गया है. श्वेता चौहान को केकड़ी कलेक्टर बनाया गया है. अवधेश मीणा को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनूपगढ़ बनाया गया है. देवेंद्र कुमार को दौसा कलेक्टर बनाया गया है. सुशील कुमार को बालोतरा कलेक्टर बनाया गया है. अक्षय गोदारा को बूंदी कलेक्टर बनाया गया है. श्रीनिधि बीटी को धौलपुर कलेक्टर बनाया गया है. डॉ. सौम्या झा को गाया जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट टोंक बनाया गया है.

अभिषेक सुराणा को आयुक्त नगर निगम बनाया गया है. नित्या के. को आयुक्त, अजमेर विकास प्राधिकरण, बनाया गया है. डॉ. टी. शुभमंगला को आयुक्त, नगर निगम जोधपुर दक्षिण, बनाया गया है. देशल दान को आयुक्त, नगर निगम अजमेर बनाया गया है. राम प्रकाश को आयुक्त, नगर निगम उदयपुर बनाया गया है. कनिष्क कटारिया संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक (क-1) विभाग बनाया गया है. सलोनी खेमका को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बीडा (खैरथल- तिजारा), बनाया गया है. सोहनलाल को सीईओ ई.जी. एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा) बीकानेर, बनाया गया है. डॉ. धीरज कुमार सिंह को सीईओ ई.जी. एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा) जोधपुर बनाया गया है.सिद्धार्थ पालानीचामी को सीईओ ई.जी. एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा) बाड़मेर, बनाया गया है. प्रतिभा वर्मा को सीईओ ई.जी.एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा) अलवर, बनाया गया है. मृदुल सिंह को सीओ ई.जी.एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा) श्रीगंगानगर बनाया गया है.

Related posts

शर्मनाक: 70 साल के बुजुर्ग ने 8 साल की मासूम को कमरे में ले जाकर हदें पार की

Padmavat Media

नि:स्वार्थ सेवा का भाव रखना ही जीवन में कामयाबी का मूलमंत्र है – सितली  

Padmavat Media

नाबालिग से मारपीट कर स्कूटी जलाने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार 

error: Content is protected !!