Padmavat Media
ताजा खबर
उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

भूसी लदे ट्रक के नीचे घुसी बाइक एक जिंदा जला दूसरे की हालत गंभीर, माधौगंज थाना क्षेत्र की घटना

भूसी लदे ट्रक के नीचे घुसी बाइक एक जिंदा जला दूसरे की हालत गंभीर, माधौगंज थाना क्षेत्र की घटना

Hardoi कटरा बिल्हौर मार्ग पर शेखवापुर व सदरपुर के बीच अंबर मैरिज लॉन के पास एक भूसी लदे ट्रक के नीचे एक बाइक पर सवार दो भाई नीचे आ गए।इस हादसे में एक युवक की जिंदा जलने से मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गम्भीर हालत में अस्पताल भेजा गया।
परिजनों की सूचना के अनुसार रामनिवास पुत्र सुरेंद्र 19 वर्षीय अपने चचेरे भाई आदर्श प्रताप पुत्र लालबहादुर निवासी पटियनपुरवा अपनी बाइक पर सवार होकर हरदोई से दवा लेकर अपने हरदोई स्थिति मकान से अपने गांव लौट रहा था।जैसे ही इनकी बाइक कटरा बिल्हौर मार्ग पर उक्त घटनास्थल पर पहुंची।तभी विपरीत दिशा से एक भूसी लदे ट्रक की चपेट में आ गया।यह हादसा इतना विभत्स था कि बाइक सवार दोनों युवक मय वाहन ट्रक के नीचे आ गया।ट्रक सड़क किनारे खाई में पलट गया वही बाइक समेत आदर्श भी ट्रक के पहिए में फंस गया।इस हादसे में आदर्श जिंदा जल गया।जबकि रामनिवास को गम्भीर हालत में अस्पताल भेज दिया गया।मृतक आदर्श 22 वर्षीय के परिवार में पत्नी व एक डेढ़ वर्षीय पुत्री है मृतक की शादी 3 वर्ष पूर्व हुई थी।जबकि उसके चचेरे भाई रामनिवास अपने घर में 3 भाइयों व एक बहन में सबसे बड़ा है जो अविवाहित है।घटनास्थल पर माधौगंज व बिलग्राम पुलिस के साथ दमकल व क्रेन की गाड़ी के साथ राहत व बचाव कार्य जारी है।

Related posts

सिडबी ने उद्यमियों के लिए शुरू किया स्वालंबन चुनौती फंड 

Padmavat Media

मासूम पूजा भील के हत्यारो को फांसी देने की मांग

Padmavat Media

भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को तोडने का प्रयास विफल

Padmavat Media
error: Content is protected !!