Padmavat Media
ताजा खबर
झारखंडटॉप न्यूज़

भ्रष्टाचार एवं अपराध पर नकेल कसने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प करेंगे एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी के सदस्य : राजलाल सिंह पटेल

भ्रष्टाचार एवं अपराध पर नकेल कसने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प करेंगे एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी के सदस्य : राजलाल सिंह पटेल
रांची। देश एवं प्रदेश में दिन – प्रतिदन भ्रष्टाचार एवं अपराध तेज गति से बढ़ते जा रहा है और देश एवं प्रदेश की सरकारें बढ़ रहे भ्रष्टाचार एवं अपराध पर नियंत्रण करने में विफल हो रही है संस्था द्वारा विगत 11 वर्ष पूर्व से भ्रष्टाचार एवं अपराध नियंत्रण पर किये गये कार्य से यह अनुभव हुआ की भ्रष्टाचार एवं अपराध के शिकार ग्रामीण जनता हो रहे हैं ग्रामीण जनता को वगैर सुविधा शुल्क दिए हुए किसी भी योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है ग्रामीण जनता की परेशानियों को देखते हुए संस्था द्वारा यह निर्णय लिया गया की संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य ग्रामीणों क्षेत्रों कैम्प कर ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य करेंगे उपरोक्त बातें एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी के संस्थापक – सह – राष्ट्रीय अध्यक्ष राजलाल सिंह पटेल ने राँची के कृष्णा इन रिसोर्ट के सभागार में संस्था द्वारा आयोजित एक दिवसीय प्रादेशिक अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा I
जनता दरबार आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कराएगी एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी
उन्होंने अपने संबोधन में संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य को निर्देशित करते हुए कहा की संस्था के प्रखण्ड स्तर की कमिटी सभी पंचायतों में जनता दरबार का आयोजन कर ग्रामीण जनता की शिकायतों को प्राप्त कर संस्था के प्रधान कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे संस्था का प्रधान कार्यालय प्राप्त शिकायतों का जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से 15 दिनों के अन्दर समाधान कराएगी I
पुलिस – पब्लिक मित्र कार्यक्रम आयोजित कर अपराध को रोकने के लिए सुचना तंत्र को मजबूत करेगी संस्था
उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा की बढ़े रहे अपराध पर अंकुश पाने के लिए सुचना तंत्र को मजबूत करने की आवश्यक्ता है और सुचना तंत्र तब मजबूत होगा जब पुलिस आम जनता के साथ मधुर संबंध कायम करेगी लेकिन वर्तमान समय में पुलिस द्वारा जिस प्रकार अपने शक्ति का दुरूपयोग करते हुए आम जनता के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है उससे किसी भी अपराधिक घटनाओं में सचाई जानते हुए आम जनता पुलिस को बताना नहीं चाहती है इसलिए संस्था ने यह निर्णय लिया है की सभी थाना परिसर में संस्था द्वारा पुलिस – पब्लिक मित्र कार्यक्रम का आयोजन कर पुलिस और पब्लिक के बिच मधुर संबंध बनाने का कार्य किया जाएगा ताकि जनता गुप्त सुचना भय मुक्त होकर पुलिस को उपलब्ध कराये और समय रहते अपराधिक घटना को रोकी जा सके I
महिलाओं को घटना स्थल पर सुरक्षित करने के लिए संस्था द्वारा आगामी 31 अक्टूबर 2023 को जारी की जायेगी हेल्प वीमेन एप्प
उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा की महिला अपराध की घटना को रोकने एवं महिलाओं एवं छात्राओं को सुरक्षित करने के लिए संस्था द्वारा हेल्प वीमेन एप्प बनवाया जा रहा है जिसको लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयन्ती के अवसर पर लॉन्च किया जाएगा हेल्प वीमेन एप्प का हेल्प बटन दबाते ही मोबाइल का जीपीएस लोकेशन संस्था को प्राप्त होगा संस्था द्वारा प्राप्त जीपीएस लोकेशन स्थानीय पुलिस अधिकारी को साझा कर सहायता मांगने वाली महिला एवं छात्राओं को सुरक्षित रखते हुए पुलिस को पहुंचने तक महिला और पुलिस के बिच लगातार सम्पर्क बनाये रखेगी I
विकास योजनाओं में हुए घोटालों की जांच केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की जाँच एजेंसियों से कराते हुए घोटालेबाजों पर विभागीय एवं कानूनी कार्यवाई कराएगी संस्था 
उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा की झारखण्ड प्रदेश में 14वें वित्त योजना एवं 15वें वित्त योजना तथा मनरेगा योजना में भारी पैमाने पर विभागीय वरीय पदाधिकारी एवं कनीय कर्मियों तथा स्थानीय जन प्रतिनिधि की मिली भगत कर विकास योजनाओं को राशि की लुट पाट की गयी है जिस पर संस्था द्वारा कागजाती साक्ष्यों को एकत्रित करने का कार्य करते हुए केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार विभिन्न जाँच एजेंसियों के समक्ष शिकायतें दर्ज कराने का कार्य किया जा रहा है I
इन्होने भी किया संबोधन
संस्था के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सचिन कुमार गुप्ता, पूर्वी भारत जो के प्रभारी धनंजय पाण्डेय, आर टी आई सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर आर मेहता, साइबर क्राइम कंट्रोल सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश शर्मा, मेडिकल सेल के राष्ट्रीय इंचार्ज डॉ0 महेन्द्र कुमार, अल्पसंख्यक सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो0 अब्बास, राष्ट्रीय सतर्कता अधिकारी सुनील मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव संजय पासवान, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव संजय कुमार सिंह, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मो.सब्बीर अंसारी, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव अर्चना गुप्ता, महिला सेल राष्ट्रीय सचिव अर्चना सिंह, महिला सेल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशा कुमारी, इन्फोर्मेशन सेल के प्रदेश अध्यक्ष कमल किशोर चौबे, लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता प्रकाश रंजन, आरटीआई सेल के प्रदेश अध्यक्ष बुधिनारायण पासवान, मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष प्रवेश चौहान, संजय चौहान, सोशल प्रोटेक्शन सेल के प्रदेश सचिव इंद्रशेखर रजक, अवधेश दुबे , शशि भूषण चौधरी, साइबर क्राइम कंट्रोल सेल के प्रदेश सचिव आकाश सिंह, गौरव झा, ऋषभ कुमार, रितेश झा, शुभम साहू, शैलेन्द्र कुमार, रहमत अंसारी, गलू महतो, देवनारायण सिंह खरवार, जयप्रकाश यादव, अल्हाक अंसारी, श्रीमती बेबी गाड़ी, श्रीमती अंजू , श्रीमती शैली रानी, श्रीमती रानी मुस्कान सहित अन्य ने संबोधित किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र राणा द्वारा किया गया तो वहीं संचालन का कार्य महिला सेल की प्रदेश अध्यक्ष मनोरमा राणा द्वारा किया गया एक तरफ जहाँ कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत महिला सेल की राँची जिलाध्यक्ष शिल्पी कुमारी द्वारा किया गया वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम का समापन युवा सेल के प्रदेश अध्यक्ष पिंटू मालाकार के संबोधन से हुआ I

Related posts

जोधपुर: JNVU प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज, छात्रसंघ अध्यक्ष हिरासत में

Padmavat Media

अगस्त क्रांति केवल एक आंदोलन नहीं थी, यह भारतीय जनता की आत्मशक्ति का प्रतीक थी : कमांडिग ऑफिसर एनसीसी

एसडीएम बिलग्राम शासनादेश की उड़ा रहे हैं जमकर धज्जियां

Padmavat Media
error: Content is protected !!