Padmavat Media
ताजा खबर
उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

मंकी सफारी की मांग के लिए अपर नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन

मंकी सफारी की मांग के लिए अपर नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन

मथुरा। जनता पुकारे बंदर सफारी मण्डल द्वारा संयोजक आचार्य लाल जी भाई शास्त्री के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने महानगर में बंदरों की व्याप्त समस्या आतंक के संदर्भ में अपर आयुक्त नगर निगम मथुरा को लिखित ज्ञापन सौंपा। आचार्य लाल जी शास्त्री के कहा सैकड़ों लोग मर चुके हैं अब हमको किसी की बात पर विश्वास नहीं है, इसका सही समाधान बंदर सफारी बताया जिससे बंदरों को उचित संरक्षण मिल सके व जनता को भी इस भीषण समस्या से निजात मिल सके। मण्डल के सदस्य रजत शर्मा (पत्रकार) ने बताया कि बन्दर अत्यधिक आक्रामक हो चुके हैं प्रतिदिन कोई न कोई घटना दुर्घटना होती रहती है इनके आतंक अब बड़ी संख्या में लोग घायल हो चुके हैं। वहीं मौजूद अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पण्डित संजय हरियाणा ने जानकारी देते हुए बताया कि आए दिन बंदरों के काटने से संक्रामक रोग भी फैलने की आशंका बनी रहती है। क्यों कि अधिकतर बंदर बीमार अवस्था में देखने को मिलते हैं। वहां मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने अपर नगर आयुक्त से अपील की इस समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाई जाए।

 

Related posts

मणिपुर की घटना को लेकर केंद्र व मणिपुर की राज्य सरकार के विरुद्ध ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सराड़ा का पैदल मार्च, विरोध प्रदर्शन।

Padmavat Media

SIDBI દ્વારા આત્મનિર્ભર ભારતની દિશામાં એક અનોખો પહેલ

Padmavat Media

श्री केसरीयानाथ भक्त मंडल 13 मार्च को मुंबई से शंखेश्वर व केसरियाजी के लिऐ प्रस्थान

Padmavat Media
error: Content is protected !!