Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के इंदापुर में विमान हादसा, खेत में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, बाल- बाल बची महिला पायलट

Reported By : Padmavat Media
Published : July 26, 2022 3:41 AM IST

महाराष्ट्र के इंदापुर में विमान हादसा, खेत में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, बाल- बाल बची महिला पायलट

इंदापुर: महाराष्ट्र के इंदापुर में एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी है। छोटे साइज का यह विमान ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता था। इस विमान ने आज बारामती से उड़ान भरी थी। हादसे में प्लेन की पायलट बाल-बाल बची हैं। इस प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग इंदापुर के एक खेत में करवाई गई है। बताया जा रहा है कि यह विमान का कार्वर एविएशन कंपनी का था। हादसे में महिला पायलट मामूली रूप से जख्मी हुई है।

यह हादसा सोमवार की सुबह तकरीबन 11:30 बजे हुआ। हादसे में घायल हुई महिला पायलट की उम्र 22 साल बताई जा रही है। आज सुबह इस ट्रेनी एयरक्राफ्ट की क्रैश लैंडिंग कराई गई है। जानकारी के मुताबिक यह 2 सीटर प्लेन था। जिसे इंदापुर के एक खेत में आपातकालीन परिस्थितियों के तहत लैंड करवाना पड़ा है।

इस हादसे में जहां महिला पायलट जख्मी हुई हैं। वहीं एयरक्राफ्ट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग क्रैश एयरक्राफ्ट को देखने के लिए इकट्ठा हो गए थे। फिलहाल कंपनी का स्टाफ भी घटनास्थल पर पहुंच चुका है। विमान कंपनी की तरफ से मामले की इंटरनल इंक्वायरी शुरू कर दी गई है।

Related posts

अनामिका जैन अंबर के पति कवि सौरभ जैन को धमकी, अगली बार पत्थर नहीं गोली आएगी

Padmavat Media

दो दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का प्रथम दिन योग शिक्षक  – रेगर

Padmavat Media

जनजाति क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देगी सखियों की बाड़ी परियोजना

Padmavat Media
error: Content is protected !!