उदयपुर – विश्वविद्यालय की सामाजिक सरोकारिता हेतु प्रतिबद्धता के मद्देनजर विगत 611 दिन से बिना किसी अवकाश के निरंतर चल रहे इस योगाभ्यास शिविर का शुभारंभ 19 अक्टूबर 2021को तत्कालीन कुलपति की प्रेरणा से क्रीड़ा मंडल अध्यक्ष प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत की अध्यक्षता एवं योग केंद्र समन्वयक डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन में विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में स्थित स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम परिसर में एक माह का निःशुल्क योगाभ्यास शिविर के रूप में लगाया गया था, विप्र संस्थान के अध्यक्ष श्रीमान के.के.शर्मा के नेतृत्व में प्रतिभागी योग अभ्यासियों का योग के प्रति उत्साह और अनुराग इतना अधिक था कि पहले रविवार से पहिले ही उन्होंने इस योग अभ्यास को लगातार बिना किसी अवकाश के निरंतर रूप से चलाऐं रखने का अनुरोध किया। प्रभु कृपा से ऐसा संयोग हुआ कि आज तक इस निःशुल्क योग अभ्यास शिविर को बिना किसी अवकाश के अनवरत चलते हुए चलते हुए 611 दिन हो चुके हैं, विगत 88 सप्ताह से इस शिविर में योग केंद्र के अतिथि संकाय सदस्यों, वर्तमान एवं पूर्व विद्यार्थियों के साथ-साथ उदयपुर शहर के प्रतिष्ठित योग प्रशिक्षक और इस इस शिविर से तैयार हुए कार्यवाहक अध्यक्ष भंवर लाल चौधरी गोपाल प्रजापत, के के शर्मा प्रज्ञा सांखला शुभा सुराणा डॉक्टर जसवंत मेनारिया, समीक्षा नलवाया, डॉ. शुभा सुराणा तथा मीना जैन आदि उपस्थित थे
माॅर्निग योगा क्लब उदयपुर की ओर से योग शिक्षक विनोद कुमार रेगर हुए सम्मानित
Published : July 3, 2023 11:04 AM IST