Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइमटॉप न्यूज़महाराष्ट्र

मुंबई में मां के पास सो रही नवजात का हुआ अपहरण, पुलिस ने किडनैपर को पकड़कर बरामद की बच्‍ची

मुंबई में मां के पास सो रही नवजात का हुआ अपहरण, पुलिस ने किडनैपर को पकड़कर बरामद की बच्‍ची

मुंबई : मुंबई में एक नामी स्‍कूल के सामने से एक दो माह की बच्‍ची किडनैपर ने किडनैप कर ली। शिकायत मिलते ही मुंबई पुलिस तलाश में जुट गई और किडनैपर को अरेस्‍ट कर बच्‍ची बरामद की ली हैं और बच्‍ची को सकुशल मां को सौंप दिया।

ये घटना मुंबई के मशहूर स्‍कूल सेंट जेवियर्स के सामने की हैं जहां एक महिला अपने बच्‍चे को लेकर सड़क पर सो रही थी इसी दौरान एक शख्‍स आकर उसकी दो माह की बच्‍ची को अपहरण कर ले गया। आंख खुलते ही महिला अपने आसपास बच्‍ची को तलाशी लेकिन जब नहीं मिली तो उसने थाने जाकर अपनी नवजात बच्‍ची के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

मुंबई पुलिस ने सूचना मिलते ही आठ टीम गठित कर नवजात और किडनैपर की तलाश शुरू कर दी। स्‍कूल के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में बच्‍चा ले जाते हुए शख्‍स की तस्‍वीर कैद हो गई थी जिससे पुलिस को किडनैपर को तलाशने में मदद मिली।

पुलिस ने किडनैपर को पकड़ने के अलावा उसके पास से नवजात बच्‍ची को बरामद कर उसकी मां को पुलिस स्‍टेशन में बुलाकर सौंप दिया।

उसकी मां ने आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 (अपहरण) के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी । पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर किडनैपर को अरेस्‍ट किया।

मुंबई पुलिस ने बताया कि तुरंत 8 टीमें गठित कर तलाश शुरू की। उन्‍होंने बताया किडनैपर मोहम्मद हनीफ शेख है जिसने बच्‍ची का अपहरण किया था।

Related posts

एक्टर हर्ष बेनीवाल और ऋत्विक सहोरे का जिंदगी बदल देने वाले एडवेंचर से लेकर एडल्टहुड में मिलने वाले सबक तक

Padmavat Media

भारी बारिश और तूफान में अहसाय जानवरों की सेवा

Padmavat Media

सिक्किम के राज्यपाल का अभिनन्दन

Padmavat Media
error: Content is protected !!