Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़पदमावत मीडिया चैनल

रक्षाबंधन पर पवन जैन पदमावत ने बहन से बंधवाई राखी, बहनों और माताओं की सुरक्षा का लिया संकल्प

Reported By : Padmavat Media
Edited By : Padmavat Media
Published : August 26, 2021 9:03 PM IST
Updated : August 26, 2021 9:25 PM IST

रक्षाबंधन पर पवन जैन पदमावत ने बहन से बंधवाई राखी, बहनों और माताओं की सुरक्षा का लिया संकल्प

मुंबई : देश भर में भाई-बहन का त्यौहार रक्षाबंधन मनाया जा रहा है. इस मौके पर बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और अपनी रक्षा का वचन लेती हैं. वहीं बहने अपनी भाई के लम्बी आयु की कामना करती है. कोरोना महामारी के इस दौर में भी राखी का यह त्योहार लोगों ने धूम-धाम से मनाया। इसी कड़ी में एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव व पदमावत मीडिया के संस्थापक पवन जैन पदमावत ने भी अपनी बहन से राखी बंधवाई।

पदमावत की बहन ने पवन जैन पदमावत को टीका लगाकर पारंपरिक अंदाज में राखी बांधी। पवन जैन पदमावत ने भी बहन-माताओं की रक्षा-सुरक्षा का संकल्प लिया। रविवार को राखी बंधवाने के बाद पवन जैन पदमावत ने कहा पूरे देश की बहन-माताओं को रक्षाबंधन त्योहार की शुभकामनाएं दी। पदमावत ने कहा कि हमारी बहनें-माताओं हमारी बेटियां स्वस्थ रहें-प्रसन्न रहें, सशक्त बनें यही मैं ईश्वर से मंगल कामना करता हूं। पवन जैन पदमावत ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि बेटियों और बहनों-माताओं से मेरी अपील है कि कोरोना वैक्सीन की डोज जरूर लगाएं। पदमावत ने कहा कि राखी बंधकर यह संकल्प लें कि कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे और परिवार के लोगों को भी वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें।

Related posts

भारतीय पत्रकार संघ (ऐआईजे) के राष्ट्रीय पत्रकार सम्मान समारोह में देश भर के पत्रकारों का हुआ सम्मान; वरिष्ठ पत्रकारों, प्रसिद्ध हस्तियों ने कार्यक्रम में की शिरकत

Padmavat Media

ब्लॉक गिर्वा का युवा महोत्सव 31 को

Padmavat Media

साधक के जीवन में गुरु आवश्यक है – साध्वी डॉ.बिंदुप्रभा

Padmavat Media
error: Content is protected !!