Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता की उड़ी- धज्जियां अमरपुरा

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता की उड़ी- धज्जियां अमरपुरा

आज सराड़ा तहसील के ग्राम पंचायत अमरपुरा में आम गांव के युवाओं की खिलाड़ियों का मैदान नहीं होने से व निराश रहे क्योंकि अमरपुरा ग्राम पंचायत में स्कूल में मैदान होने पर प्रिंसिपल ने खेलना करवाया बंद खिलाड़ियों ने ऑनलाइन करवाने पर भी लिस्ट में नाम नहीं होने पर युवाओं खिलाड़ियों को निराश और हताश वह लिस्ट देखकर हुए निराश l प्रिंसिपल के मनमानी और ग्राम वासियों के साथ गलत व्यवहार सही नहीं होने पर ग्राम वासियों एवं युवा खिलाड़ियों व सरपंच, उप सरपंच ,वार्ड पंच सभी ने जताया विरोध स्कूल में मैदान होने पर प्रिंसिपल ने खेलना बंद करवाया युवा जिस मैदान में खेल कर नेशनल खेलने गए युवा खिलाड़ी आज भी उस मैदान के बारे में प्रिंसिपल से जब भी बात करना चाहे तो बदतमीजी पर स्कूल से बाहर निकाल दिए गए l आज होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद के अवसर पर कोई भी स्कूल में जाने के लिए तैयार नहीं ग्राम पंचायत अमरपुरा से सरपंच उप सरपंच वार्ड पंच सभी ग्रामवासी भी नहीं गए विद्यालय में ग्राम पंचायत में जाकर स्कूल पर ताला लगाने की बात की जिस पर पलोदड़ा चौकी प्रभारी मोहन पाल सिंह, ग्राम पंचायत अमरपुरा में आकर सभी युवा खिलाड़ियों ग्राम वासियों को जनप्रतिनिधि को समझाइश कर मामला शांत किया सभी जनप्रतिनिधि एवं ग्राम वासियों की मांग है कि प्रिंसिपल को तुरंत प्रभाव से हटाया जावे l वह एसएमसी गठन के किसी भी सदस्य को नहीं बुलाया गया ना तो अध्यक्ष रहा न सदस्य कोई भी ग्रामीण नहीं गया सरपंच लक्ष्मी देवी मीणा ग्रामीण गोपाल मीणा, प्रवीण पटेल,मुकेश, देवीलाल, लोकेश, हिमांशु ,जतिन, राजेंद्र, पटेल ,देवीलाल, हीरालाल ,कसरु लाल, यशवंत दिनेश, जितेश, किशन, पूर्व सरपंच अमरपुरा भगवती लाल मीणा ,उपसरपंच मोहनलाल, ग्रामीण खिलाड़ी जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे

Related posts

श्री गोऋषि दत्त शरणानंद जी महाराज द्वारा श्री गौ योगेश्वर संस्थान का पोस्टर विमोचन

Padmavat Media

महाराष्ट्र में आज से नई लॉकडाउन की पाबंदियां, जानिए क्या होगी सख्ती-क्या मिली है छूट

Padmavat Media

राजकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में मनाया गया पोषण पखवाड़ा

error: Content is protected !!