Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

राज्य सरकार का यही प्रयास, जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हो हर नागरिक के पास – रामलाल जाट

जयपुर। राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने बुधवार को भीलवाड़ा जिले की ग्राम पंचायत कोदूकोटा में आयोजित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए।

इस मौके पर जाट ने कैंप में आए ग्राम वासियों को राज्य सरकार की 10 मुख्य योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि आमजन को इन कैंपों के माध्यम से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपये तक के कैशलेस इलाज तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपये तक का बीमा, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में अतिरिक्त रोजगार तथा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 100 एवं कृषि उपभोक्ताओं के लिए 2000 यूनिट बिजली निःशुल्क मिलने का लाभ मिलेगा।

कैंप में लाभार्थियों को संबोधित करते हुए जाट ने कहा कि प्रदेश भर में आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैम्पों के माध्यम से सरकार गरीबों और जरूरतमंद परिवारों को संबल प्रदान कर रही है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि आपको अपने घर के नजदीक कैम्पों में सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है, ऐसे में सभी जागरूक होकर इन कैम्पों का लाभ उठाएं।

Related posts

भारतीय जनता युवा मोर्चा, मुंबई की नई टीम घोषित ठाकूर प्रणव सिंह बने सह प्रभरी (सोशल मीडिया)

Padmavat Media

जिले के नवनियुक्त जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु ने कार्यभार किया ग्रहण

Padmavat Media

गूगल मैपिंग व जिप नेट से लापता लड़कियाें को ढूंढा, नौकरी की तलाश में पहुंच गई थीं अमृतसर

Padmavat Media
error: Content is protected !!