राणा पुंजा जी भील की 501वीं जयन्ती धूमधाम से मनाई
रिपोर्ट सुरेश कुमार मीणा (सर्सिया)
(राजस्थान) उदयपुर जिले के ब्लाँक सराडा गावं बलुआ में सोनारा भील राजस्थान संगठन कि ओर से बुधवार को आदिवासी योद्धा राणा पुंजा जी भील कि 501वीं जयन्ती समारोह आयोजित किया गया ।
इस मौके पर संगठन के वक्ताओं ने राणा पुंजा भील के जीवन शैली पर प्रकाश डाला और अनेक विचारों को अपनाने पर जोर दिया ।
और आदिवासी समाज मे शिक्षा की जागृति पर विचार व्यक्त किये
साथ साथ किसी भी समाज का विकास,भविष्य, शिक्षा के बिना असभव है उसी कमियों को दूर करने के लिए युवाओं को शिक्षा से जोडने के लिए कक्षा 10वीं ओर 12वीं कक्षा के बोर्ड में गत वर्ष 2021 के छात्र-छात्रा के अधिक अंक व प्रतिशत प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं एंव भील प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र के चयनित रक्तवीर,समाज सूधारकों एसबीआर संगठन कि ओर से समस्त छात्र-छात्राओं व कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया ।
सम्मानित समाजसेवियों ने आदिवासी समाज के हक अधिकार के तहत 5वीं व 6वीं अनुसुचि रूढिगत ग्राम सभा,पेसा एक्ट कानून,फिजूलखर्ची,जल ,जमीन,जंगल,नशामुक्ति,ओर शिक्षा के प्रति युवाओं को अच्छें सदेंश दिए ओर पढाई-लिखाई के साथ साथ समाज को जागृत करने कि प्रेरणा दी।
एसबीआर संस्थापक अन्नु खराडी,प्रविण परमार,यशवन्त खराडी जिला संयोजक शंकर ननोमा,मनेष खराडी,जिला अध्यक्ष प्रकाश अहारी ओम प्रकाश बुज,शिवलाल खराडी,लक्ष्मण कलासुआ,देव खराडी,हरिश खराडी,मुकेश अहारी,दशरथ अहारी,गणपत अहारी,हाजाराम कलासुआ,अतुल पारगी,सुरेश अहारी,लोकेश बरगोट,प्रकाश कलासुआ,राकेश,संजय,लक्ष्मण,दिलीप,सोनिया,पुनम,राहुल,विकास,अरविन्द आदि मौजूद रहे।
राणा पुंजा जी भील की 501वीं जयन्ती धूमधाम से मनाई
Published : October 6, 2022 7:32 PM IST