Padmavat Media
ताजा खबर
करिअरगुजरातटॉप न्यूज़देशमहाराष्ट्रराजस्थानराज्यशिक्षा

रोड पर भीख मांगने वाले व खिलोने बेचने वाले बच्चों का सहारा बने अनिल शर्मा

रोड पर भीख मांगने वाले व खिलोने बेचने वाले बच्चों का सहारा बने अनिल शर्मा

अहमदाबाद / जितेंद्रकुमार संत संवाददाता :  पिछले 6 साल से झुपड़ियो में व रोड पर सोने वाले बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए आगे आए अनिल शर्मा ।

उनका का कहना है की शिक्षा हर बच्चे का हक है । भीख मांगने वाले हाथों में किताब देने के सपने को साकार करने के लिए प्रेरणा जन सहयोग फाउंडेशन नाम की संस्था बनाई गई है। संस्था द्वारा अहमदाबाद में 2 स्लम स्कूल बनाये हुए हैं ।

व 2 चलते फिरते स्कूल वैन का संचालन भी संस्था द्वारा किया जा रहा है । भीख मांगने वाले बच्चों को स्लम स्कूल में पढ़ाई के अलावा खेलने के लिए खिलौने भी दिये जाते है । व पौस्टिक भोजन भी बच्चों को दिया जाता हैं । 6 साल से सैकड़ों बच्चों को स्लम एरिया में बने स्कूल में तैयार कर स्कूल भेजा जा रहा है ।

जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके । गरीब बेबस हर बच्चे के हाथ में भीख के कटोरे की जगह किताब पैन देने का सपना सच हो सकता है । अगर हर नागरिक भीख मांगने वाले व बाल मजदूरी कर रहे बच्चे की शिक्षा के लिए आगे आए । ओर राष्ट्र निर्माण के लिए हमे देश भर में गरीब बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की पहल करनी चाहिए ।

Related posts

मुनि ससंघ के सानिध्य में धर्म की महती प्रभावना हो रही है ।

Padmavat Media

उदयपुर ब्यूरो चीफ विकास कुमार मीणा के साथ हुई हाथापाई व हमला करने का प्रयास शहीद भगत सिंह प्रेस एसोसिएशन राजस्थान ने इस घटना की निंदा करते हुए तुरंत गिरफ्तार करके कार्रवाई की मांग की

Padmavat Media

अन्याय असत्य से ही प्रारम्भ होता है- साध्वी डॉ.बिंदुप्रभा

error: Content is protected !!