Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजनीति

वल्लभनगर सीट पर लगातार चौथी बार बदला टिकट, इस बार रालोपा से लौटे डाँगी को पकड़ाया कमल।

वल्लभनगर सीट पर लगातार चौथी बार बदला टिकट, इस बार रालोपा से लौटे डाँगी को पकड़ाया कमल।

भाजपा की तीसरी लिस्ट में हुआ वल्लभनगर का फैसला, मावली को रखा होल्ड

वल्लभनगर। वल्लभनगर में सियासत एक बार फिर गर्मा चुकी है भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की है जिसमें राजस्थान की हॉट सीट वल्लभनगर पर उदयलाल डांगी को टिकट देकर स्थिति साफ कर दी है उदयलाल डांगी हाल ही में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में लौटे हैं आपको बता दे की भारतीय जनता पार्टी से टिकट लाने की होड़ में कई उम्मीदवार लगे हुए थे लेकिन भाजपा का दामन थामने वाले उदयलाल डांगी को इस बार भाजपा ने पुनः कमल पकड़ाया है। 2013 आम चुनाव में उदयलाल डांगी भाजपा से बागी हुए रणधीर सिंह भिंडर के साथ समर्थन में थे वहीं 2018 में डांगी ने भाजपा से टिकट लिया था और हार का सामना करना पड़ा,2021 उपचुनाव में उदयलाल डांगी ने पुनः भारतीय जनता पार्टी से टिकट की दावेदारी की लेकिन भाजपा ने डाँगी को दरकिनार किया तो डांगी ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का दामन थाम कर चुनावी मैदान में उतरे और दूसरे नंबर पर रहे वही उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की जमानत जप्त हुई थी जिसके बाद से भारतीय जनता पार्टी में वल्लभनगर सीट को लेकर मंथन चल रहा था।वल्लभनगर सीट पर भारतीय जनता पार्टी 2013 के बाद जीत का सहारा नहीं पहन पाई है ऐसे में अब बागियों को मना कर टिकट देना बीजेपी को कितना प्रबल बनता है यह तो चुनावी रिजल्ट ही बताएगा। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी उदयलाल डांगी एयरपोर्ट पहुंचे जहां डांगी समर्थकों ने उदयलाल डांगी का भव्य स्वागत किया।

इधर झाला के समर्थकों में निराशा
इधर भारतीय जनता पार्टी की तीसरी लिस्ट जारी होते ही वल्लभनगर सीट पर डाँगी को टिकट मिलने पर वल्लभनगर सीट के लिए दावेदारी कर रहे हिम्मत सिंह झाला के समर्थकों में निराशा देखने को मिल रही है। समर्थकों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने इस बार फिर टिकट में बदलाव किया है।झाला ने उपचुनाव के बाद वल्लभनगर क्षेत्र की महिला शक्ति को देव दर्शन करा कर घर-घर प्रसाद वितरण में पहुंचे थे जिसको लेकर झाला का क्षेत्र में प्रभाव भी बड़ा था लेकिन भाजपा का लगातार चौथे चुनाव में टिकट बदलने पर अब भाजपा कार्यकर्ताओं को खटक रहा है, टिकट जारी होते ही सोशल मीडिया पर विरोध के स्वर भी देखने को मिल रहे है हाला की खबर लिखे जाने तक हिम्मत सिंह झाला का टिकट को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया।

Related posts

मुंबई : रिटायर्ड प्रिंसिपल को किया वीडियो कॉल, न्यूड होकर सामने आई, रिकॉर्डिंग करके शुरू किया ‘सेक्सटॉर्शन’

Padmavat Media

गुजरात: थोमस कूक इंडिया को गुजरात के अहमदाबाद से ट्रावेल्स की ज्यादा अपेक्षा

Padmavat Media

महाराष्ट्र में गौ सेवा आयोग के गठन को कैबिनेट से मंजूरी, बीफ प्रतिबंध करने पर होगा फोकस

Padmavat Media
error: Content is protected !!