Padmavat Media
ताजा खबर
उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

विकास अधिकारी द्वारा पिहानी ब्लाक का किया गया निरीक्षण

Reported By : Padmavat Media
Published : August 6, 2021 7:23 PM IST

हरदोई मुख्य विकास अधिकारी,हरदोई आकांक्षा राना द्वारा विकास खण्ड कार्यालय पिहानी का वार्षिक निरीक्षण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया गया।

सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खण्ड परिसर का निरीक्षण किया गया तथा एक कक्ष जिसमें निष्प्रयोज्य सामग्री रखी हुई थी को खुलवाकर खण्ड विकास अधिकारी को तत्काल निष्प्रयोज्य सामग्री निस्तारण के निर्देश दिये व साथ ही कर्मचारियों के बैठने हेतु हाल में केबिन बनाकर उनके अनुभाग यथा स्थापना पटल, लेखा पटल, रिसीट एवं डिस्पैच पटल लिखवाने तथा कार्य योजना बनाकर 30-11-2021 तक ब्लाक का कायाकल्प कराने की अपेक्षा की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्थापना पटल के विभिन्न अभिलेख यथा गार्ड फाइल, स्थापना गार्ड फाइल, सर्विस बुक, जी0पी0एफ0 पासबुक, रजिस्टर आफ रजिस्टर, रजिस्टर आफ फाइल, निरीक्षण पंजिका, भवन पंजिका,भूमि पंजिका,मूवमेन्ट रजिस्टर, उपस्थित पंजिकाओं का निरीक्षण किया गया तथा अधूरे अभिलेखों को पूर्ण कराने के निर्देष खण्ड विकास अधिकारी को दिये गये। लेखा पटल से संबंधित ग्रान्ट रजिस्टर भाग-01,भाग-02,भाग-03 का निरीक्षण किया गया तथा विभिन्न मदों में अवशेष धनराशियों के नियमानुसार निस्तारण के निर्देश दिये गये।
इसके उपरांत विभिन्न योजनाओं की प्रगति समीक्षा करते हुए मनरेगान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 97 वें कार्यों की आई0डी0जनरेट होने के सापेक्ष 25 कार्यों के स्टीमेट न बने होने हेतु संबंधित टी0ए0 श्री सिद्धेश्वर द्विवेदी, अनिल सिंह एवं संतोष कुमार को कारण बताओं नोटस जारी करने के निर्देश दिये गये साथ ही 97 ग्रामों के स्टीमेट बनने के बाद भी कार्य प्रारम्भ करने हेतु डिमाण्ड न लगाये जाने हेतु उत्तरदायी सचिव श्री अजय प्रताप, मनोहर लाल, शवनम पटेल,,मसूद जफर एवं अमित कुमार को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।
एन0आर0एल0एम0 कार्य की प्रगति प्रस्तुत न कर पाने हेतु विकास खण्ड में तैनात ब्लाक मिषन मैनेजर अमित कुमार, सुषील यादव, उपेन्द्र सिंह एवं राम सिंह का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश उपायुक्त स्वतः रोजगार को दिये गये।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पंचायत राज विभाग द्वारा मिषन कायाकल्प के अन्तर्गत पंचायत भवनों के जीर्णोद्वार, आंगनवाड़ी केन्द्रों के जीर्णोद्वार की समीक्षा की गयी । इस ब्लाक में 187 विद्यालयेां को मिशन कायाकल्प के अन्तर्गत चुना गया है,जिनमें से 99 विद्यालयों में तथा 25 आंगनवाड़ी केन्द्रो पर कार्य चल रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्राप्त आवेदनपत्रों का समयबद्ध निस्तारण कराने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये गये। निरीक्षण के समय श्री कुशी बाजपेई,ब्लाक प्रमुख पिहानी एवं ऋषि पाल सिंह, खण्ड विकास अधिकारी,पिहानी अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।

Related posts

हर गरीब को न्याय दिलाना एवं अपराधियों पर कार्यवाही कराना शासन की प्राथमिकता:- सिंह

Padmavat Media

विश्व जैन संगठन की कलिंजरा जिला बांसवाड़ा इकाई का गठन

Padmavat Media

Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल के परिजनों को 31 लाख के मुआवजे का ऐलान, आज होगा पोस्टमार्टम

Padmavat Media
error: Content is protected !!