व्यापार महासंघ खेरवाड़ा ने अवैध सवारी वाहनों में लगेज लाने वाले वाहनों पर कारवाई के लिए परिवहन अधिकारी उदयपुर को सौंपा ज्ञापन
राजस्थान/स्टेट हेड सतवीर सिंह पहाड़ा : उदयपुर : व्यापार महासंघ खेरवाड़ा के अध्यक्ष प्रकाश कलाल ने परिवहन अधिकारी विनयसिंह को ज्ञापन सौंपकर अवैध सवारी वाहनों पर लगेज की रोकथाम हेतु ज्ञापन सोपा, ज्ञापन में बताया की उदयपुर जिले के खेरवाड़ा क्षेत्र से उदयपुर एवं अन्य शहरों की ओर चलने वाले सवारी वाहनों की छतों पर सामान का लगेज अधिक परिवहन हो रहा है। खेरवाड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों से उदयपुर जाने वाले गाड़ियों को लौट आते समय शहरों से गाड़ियों के अंत गाड़ी के अंदर सवालों के साथ गाड़ी की छत पर भारी लगे लेकर लेकर आती है। जिससे स्थानीय ट्रांसपोर्ट के साथ-साथ व्यापार पर भी प्रभाव पड़ रहा है सवारियों के साथ-साथ भारी भरकम लगेज लेकर हाइवे पर तेज गति से आने वाली गाड़ियों से कभी भी कोई गंभीर हादसा होने की संभावना है। सवारियों वाहनों में लगेज लेकर आने वाली गाड़ियों की रोकथाम एवं लगाम कसने के लिए परिवहन विभाग ने भी आंख मूंद रखी है ऐसे भारी लगेज युक्त गाड़ियां उदयपुर से 5 पुलिस थानों को पार्क खेरवाड़ा पहुंचती है ,किंतु कहीं भी उन्हें इन्हें रोकने के प्रयास नहीं किए गए हैं ऐसे अवैध माल परिवहन के साधनों में माल परिवहन होने से लोडिंग परिवहन लेकर बैठे वाहन धारियों को भाड़ा नसीब नहीं हो रहा है जिससे उनके ड्राइवरों का भुगतान, टैक्स भरने ,इंश्योरेंस, मेंटेनेंस ,सर्विस, सहित कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वही ट्रांसपोर्ट का व्यापार करने वालों को दैनिक मजदूरी भी नहीं मिल पा रही है स्थानीय व्यापार में भी इसका काशी प्रभाव पड़ा है वही ट्रांसपोर्ट का व्यापार करने वालों को दैनिक मजदूरी भी नहीं मिल पा रही है स्थानीय व्यापार में भी काफी प्रभाव पड़ा है स्थानीय होलसेल व्यापारियों के माल की बिक्री नहीं हो पा रही है जिससे व्यापारी भी दुविधा में फंसे हुए हैं उनके उनके काम करो को वेतन और दुकानों का किराया तथा अन्य खर्चे की पूर्ति कैसे की जाए थाने वापार मंडल ऐसे अवैध माल परिवहन की परिवहन की घोर घोर निंदा करता है तथा स्थानीय व्यापार व्यापारियों के हित में निवेदन करता है कि कोरोना काल में व्यापार से पीड़ित व्यापारिक व्यापारियों की पीड़ा को समझा जाए एवं उचित कार्यवाही की जाए, ज्ञापन देते समय विमल कोठारी, बदामी लाल सुथार, लोकेश बसेर, बद्रीनारायण कलाल, गुणवंत जैन धर्मेंद्रकलाल, हेमंतकलाल, रमेशचंद कलाल, भूपेंद्र कलाल मौजूद थे।
इनका कहना: व्यापार महासंघ खेरवाड़ा द्वारा अवैध सवारी वाहनों पर लगेज की रोकथाम हेतु ज्ञापन दिया है उचित कारवाई की जायेगी - विनय सिंह परिवहन अधिकारी