Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

श्री खेतेश्वर आरोग्य भवन का सदगुरुदेव श्री तुलछाराम जी महाराज ने शिलान्यास किया

Reported By : Padmavat Media
Published : June 21, 2022 9:22 PM IST

 

  • जोधपुर एम्स में उपचार कराने के लिए आने वाले बंधुओं को भोजन व आवास की होगी व्यवस्था – वेदांताचार्य ध्यानाराम जी महाराज

आसोतरा – अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज विकास संस्थान ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा शाखा जोधपुर की ओर से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के गेट नम्बर 4 के सामने श्री खेतेश्वर आरोग्य भवन का भूमि पूजन व शिलान्यास वैदिक मंत्रोचारण के साथ पीठाधिश्वर सदगुरुदेव श्री तुलछाराम जी महाराज द्वारा किया गया । सदगुरुदेव ने अपने आशीर्वचन में कहा कि समाज की एकता और समाज के प्रति समर्पण की भावना से समाज को एक अलग पहचान मिलती है। वेदांताचार्य डॉ ध्यानाराम जी महाराज ने बताया कि सामाजिक विकास के लिए लोगों को शिक्षित होना जरूरी है। पढ़े-लिखे लोग ही समाज को विकास की धारा की ओर ले जा सकते हैं। इसमें युवा पीढ़ी अपनी भागीदारी बखूबी से निभाए। श्री खेतेश्वर आरोग्य भवन के निर्माण से जोधपुर एम्स में उपचार कराने के लिए आने वाले बंधुओं को भोजन व आवास की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी । इस अवसर पर हनुमान सिंह जी खाराबेरा, पुख सिंह खाराबेरा, शैतान सिंह धूरासनी,दलपत सिंह अराबा, गिरधारी सिंह बालोतरा, खेत सिंह मवड़ी, बाबुसिंह मायलावास, बहादुर सिंह सरवड़ी, सुगन सिंह अराबा, मोहन सिंह सांकरणा, नरपत सिंह बासनी राजगुरु, जेठू सिंह कुड़ी, भवरसिंह सिमरखिया, डॉ विकास राजपुरोहित, डॉ दलपत सिंह समदडी, नारायण सिंह अर्थंडी पुलिस निरीक्षक , सुरेंद्र सिंह पुनायता एसडीएम , चैन सिंह बासनी मनणा, सोहन सिंह बडली, प्रभु सिंह लुंबावास, भवर सिंह कनोडीया, हरि सिंह धुंधयाली , बाबुसिंह पुर्व सरपंच ढाबर ,सहित सैकड़ो समाजबंधु मौजुद थे।

Related posts

जैन मुनि की हत्या के विरोध में सलूंबर में उमड़ा जन आक्रोश,समस्त हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

Padmavat Media

आध्यात्मिक कार्य में अपनी अलग पहचान बनाएं मिथिलेश कौशिक

Padmavat Media

राजस्थान के एक बड़े नेता के पास मिला पटना से लूटा मोबाइल, समर्थक का गिफ्ट पड़ गया महंगा

Padmavat Media
error: Content is protected !!