- जोधपुर एम्स में उपचार कराने के लिए आने वाले बंधुओं को भोजन व आवास की होगी व्यवस्था – वेदांताचार्य ध्यानाराम जी महाराज
आसोतरा – अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज विकास संस्थान ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा शाखा जोधपुर की ओर से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के गेट नम्बर 4 के सामने श्री खेतेश्वर आरोग्य भवन का भूमि पूजन व शिलान्यास वैदिक मंत्रोचारण के साथ पीठाधिश्वर सदगुरुदेव श्री तुलछाराम जी महाराज द्वारा किया गया । सदगुरुदेव ने अपने आशीर्वचन में कहा कि समाज की एकता और समाज के प्रति समर्पण की भावना से समाज को एक अलग पहचान मिलती है। वेदांताचार्य डॉ ध्यानाराम जी महाराज ने बताया कि सामाजिक विकास के लिए लोगों को शिक्षित होना जरूरी है। पढ़े-लिखे लोग ही समाज को विकास की धारा की ओर ले जा सकते हैं। इसमें युवा पीढ़ी अपनी भागीदारी बखूबी से निभाए। श्री खेतेश्वर आरोग्य भवन के निर्माण से जोधपुर एम्स में उपचार कराने के लिए आने वाले बंधुओं को भोजन व आवास की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी । इस अवसर पर हनुमान सिंह जी खाराबेरा, पुख सिंह खाराबेरा, शैतान सिंह धूरासनी,दलपत सिंह अराबा, गिरधारी सिंह बालोतरा, खेत सिंह मवड़ी, बाबुसिंह मायलावास, बहादुर सिंह सरवड़ी, सुगन सिंह अराबा, मोहन सिंह सांकरणा, नरपत सिंह बासनी राजगुरु, जेठू सिंह कुड़ी, भवरसिंह सिमरखिया, डॉ विकास राजपुरोहित, डॉ दलपत सिंह समदडी, नारायण सिंह अर्थंडी पुलिस निरीक्षक , सुरेंद्र सिंह पुनायता एसडीएम , चैन सिंह बासनी मनणा, सोहन सिंह बडली, प्रभु सिंह लुंबावास, भवर सिंह कनोडीया, हरि सिंह धुंधयाली , बाबुसिंह पुर्व सरपंच ढाबर ,सहित सैकड़ो समाजबंधु मौजुद थे।