समग्र शिक्षा एसएमसी&एसडिएमसी दो दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया
ग्राम पंचायत सरसिया में रा.उ.मा.वि.पाल सरसिया मे आज समग्र शिक्षा एसएमसी&एसडीएमसी दो दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण के मुख्य अतिथि पीईओ केशुलालजी चौबीसा व वर्तमान सरपंच ललित मीणा प्रशिक्षण कर्ता मोहन सिंह जी राणावत , गोपाल जी आमेटा
रा.प्रा.वि.फत्ताखेडी अध्यापिका भाणदा फत्ताखेडी से वालुराममीणा मेघराज मीणा, पत्रकार सुरेश कुमार मीणा
देवीबाई मीणा व रा.प्रा.वि.बदलाई अध्यापिका मीना हरमोर, नारायण, गोवर्धन, उपसरपचं गणेश मीणा, रा.प्रा.वि.मुंडला मुंडला से राजेन्द्र चतुर्वेदी, शंकर मीणा, शान्ति,ईश्वर, सिमा, रा.प्रा.वि.भोजावत फला अध्यापिका रेणु मीणा,भेरूलालमीणा कान्ती, तुलसीराम, गोतम, लिम्बाराम, नाथुभाई, सभी विधालयों के एसएमसी सदस्य ने आज के प्रशिक्षण मे भाग लिया गया जिसमें आर.के.एस.एम.बी.के का पुरा नाम बताया( राजस्थान के शिक्षा में बढते कदम ) व एसएमसी. विद्यालय पर्बधन समिति & विद्यालय विकास पर्बधन समिति & सबसे ज्यादा शिक्षा में बढ़ावे की जानकारी बताई गई