Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

सराडा मे टिडी नदी उफान पर 100 घरों की बस्ती आज तक रोड नहीं राशन लेने नदी को पार करना पड़ा

सराडा मे टिडी नदी उफान पर 100 घरों की बस्ती आज तक रोड नहीं राशन लेने नदी को पार करना पड़ा

उदयपुर जयसमंद पंचायत समिति के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवपुरा के भरोया फला मे करीब 100 घरों की बस्ती है जो 5 दिन से घर से बाहर नहीं जा पा रहे हैं टिडी नदी इन दिनों उफान पर है लोगो को देवपुरा बाजार में राशन सामग्री लेने के लिए नदी पार करनी कारण पड़ती है या नदी किनारे करीब- किनारे करीब 3 किमी के रास्ते से आकर माताजी खेड़ा रेल्वे पुल से निकलना पड़ता है ऐसे में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता । 5 दिन लगातार बारिश का दौर जारी रहने से नहीं में पानी की आवक भी ज्यादा है बुधवार को देवपुरा से माताजी खेड़ा को जोड़ने वाले पुल के ऊपर भी पानी बहने लगा गया एक रोड जिससे भरोया फला के लोग जा सकते है लेकिन उस पुल की उचाई भी कम होने से पानी ऊपर होकर जाता है जो पाडला ओर खाखादरा को जोड़ता है ऐसे ही कतिला से धावडिया को जोड़ने वाला पुल भी क्षतिग्रस्त था ओर उसके ऊपर भी पानी की आवक 5 दिन से शुरू है और यही मामला था कि कतिला स्कूल को क्रमोन्नत करने की बजाय धावडिया कर दी अब बच्चे स्कूल केसे जाए उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है । जनप्रिनिधी खोखले वादे कर अब इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है कांग्रेस के रघुवीर मीणा ओर बसंती देवी मीणा पूर्व मे विधायक रह चुके है लेकिन उस समय कोई कार्य नहीं हुआ। वर्तमान विधायक अमृत लाल मीणा ने भी वादे किए लेकिन उनकी सरकार मे भी कार्य नहीं किया वर्तमान में भाजपा के अमृत लाल मीणा विधायक दो बार विधायक रहे लेकिन कोई सुध नहीं ली । प्रधान की बात करे तो पूर्व मे रेशमा मीणा और मोहन लाल मीणा भी प्रधान रहे वर्तमान में पंचायतों का गठन होने से यह जयसमंद पंचायत समिति मे आता हैग्रामवासी का कहना है कि 75 वर्ष आजाद होने के बाद भी हमारी 80-85 घर की बस्ती होने के बाद भी हम आजाद नहीं हो पाए हैं लेकिन अभी तक कोई सुध नहीं ली है । इस गांव के बच्चे 12 तारीख से स्कूल भी नहीं जा पा रहे है वहा से करीब 3 किमी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवपुरा मे जाते है । यहां पर घिया पत्थर की माइंस होने से भी यहां का मामला काफी चिंतनीय है सब एक दूसरे के ऊपर ढोलने मे लगे है कंपनी की गाडियां चलने से यह जाने वाला रास्ता भी काफी अस्त व्यस्त है।

Related posts

चातुर्मास में करें धर्म का बीजारोपण- साध्वी डॉ.बिंदुप्रभा

Padmavat Media

बडगांव मे किसान दिवस मनाया 

Padmavat Media

अगर आपको कभी इंटरनेट पर ठगा गया है, तो ये वेब सीरीज़ आपको पसंद आएगी

Padmavat Media
error: Content is protected !!