Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजनीतिराजस्थान

सलूंबर में विकसित भारत संकल्पित भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

सलूंबर में विकसित भारत संकल्पित भारत मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ

प्रदर्शनी का कैबिनेट मंत्री, सांसद विधायक, जिला प्रमुख ने किया उद्घाटन

सलूम्बर । केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, उदयपुर द्वारा सलूंबर के लव कुश उच्च माध्यमिक विद्यालय मे 10 से 12 जनवरी तक आयोजित विकसित भारत संकल्पित भारत मल्टीमीडिया प्रदर्षनी का उद्घाटन आज राजस्थान सरकार के जनजातीय विकास विभाग के केबिनेट मंत्री बाबूलाल खराडी, सांसद उदयपुर अर्जुन लाल मीना, जिला प्रमुख ममता कंवर, विधायक अमृत लाल मीना, कार्यवाहक जिला कलेक्टर कृष्ण पाल सिंह चैहान एवं केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेषक रामेष्वर लाल मीना ने शुक्रवार को ंप्रदर्षनी का फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग के केबिनेट मंत्री बाबूलाल खराडी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जरूरी है कि सरकार की योजनाओ की जानकारी गाॅंव- गाॅंव तक पहुचे। इसी उद्देश्य की पूर्ति मे विकसित भारत संकल्प यात्रा और विकसित भारत मल्टीमीडिया प्रदर्षनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।

उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए उदयपुर सासंद अर्जुन लाल मीना ने कहा कि समाज के अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन को आम जनता तक पहुँचाने मे यह प्रदर्शनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। श्री मीणा ने कहा कि प्रधान मंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत फिर से विश्व गुरु बनने कि ओर अग्रसर है। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार न सिर्फ अपने देशवासियों के सर्वांगीण कल्याण के लिए प्रयासरत हैं वरन् सही मायने में वैश्विक एकता व कल्याण की दिशा में भी प्रयासरत हैं। उन्होने बाताया कि सलूंबर जिले में पिछले 9 वर्षों में केंद्र सरकार कि सभी जन कल्याणकरी योजनाओं, जैसे उज्जवला योजना, सड़क निर्माण, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत, इत्यादि योजनाओं मे उल्लेखनीय प्रगति हुई है। इस अवसर पर विधायक सलूंबर अमृत लाल मीना ने कहा की सरकार की योजनाएँ तथा कार्यक्रम तभी सफल हो सकते है, जब इनमें जनता की सहभागिता हो। उन्होने उपस्थित जन समूह को प्रदर्शनी के माध्यम से दी जा रही जानकारी से लाभ लेने कि अपील भी की। इस अवसर पर जिला प्रमुख ममता कंवर ने भी अपने उद्बोधन मे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत को विकसित बनाने के लिए किए जा रहे महत्वपूर्ण प्रयासो पर प्रकाष डाला। कार्यवाहक जिला कलेक्टर श्री कृष्ण पाल सिंह चैहान ने उपस्थित जनसमूह को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुये उपस्थित जन समूह से अपील कि वे इस प्रदर्शनी में उपलब्ध जानकारियों को न सिर्फ देखे, बल्कि इनसे सीखे भी । कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियो का स्वागत करते हुए केन्द्रीय संचार ब्यूरो, उदयपुर के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने प्रदर्शनी के उद्देश्य पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवार सेबी प्रषिक्षक षकुन्तला पारीक ने वित्तीय साक्षरता के बारे में जानकारी देते हुए साइबर क्राइम से कैसे बचा जा सकता हैं पर प्रकाष डाला। प्रदर्षनी के दौरान आयोजित सत्रों के दौरान अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी श्री अनिल पहाड़िया, उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र बी पाटीदार, पुलिस उप अधीक्षक डूंगर सिंह चुण्डावत, जिला षिक्षा अधिकारी पीयुष जैन, सीएमएचओ डाॅं0 जे पी बुनकर, समाज कल्याण अधिकारी ममता जाखड, सीडीपीओ दिपिका मीना, कृषि विभाग के निदेषक मोहम्मद घोस, एलडीएम प्रवीण सिंह, परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, नगर परिषद आयुक्त मुकेष मोहिल, लव कुश उच्च माध्यमिक विधालय ने भी अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रशानोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को अतिथियो के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया एवं स्वनिधी योजना के लाभार्थियो को चैक, सुकन्या समृद्वि योजना के पासबुको का वितरण किया तथा सडक सुरक्षा हेतु परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट का भी वितरण किया गया। प्रदर्शनी मे कृषि विभाग, नगर परिषद, भारतीय डाक विभाग, जिला अग्रणी बैंक, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, जिला परिषद, चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग, जिला परिवहन विभाग द्वारा भी स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओ की जानकारी दी गई। यह प्रदर्शनी 12 जनवरी 2024 तक प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक आम नागरिकों के लिए निःशुल्क खुली रहेगी ।

Related posts

बीरामी स्थित भूवाल गौशाला में रमेश छाजेड़ रामसर हुए सम्मानित 

अ.भा.जैन पत्र संपादक संघ का पंच दिवसीय अधिवेशन व विद्वत् संगोष्ठी सम्पन्न

Padmavat Media

क्षत्रिय घांची समाज द्वारा उप खंड अधिकारी को दिया ज्ञापन 

Padmavat Media
error: Content is protected !!