Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

सुजीत की पढ़ाई के लिए अंत्योदय फाउंडेशन,मुंबई ने बढ़ाए मदद के हाथ

Reported By : Padmavat Media
Published : July 28, 2023 7:53 PM IST

उदयपुर 28 जुलाई  उपखंड झाड़ोल के विद्यानिकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय के होनहार मेधावी छात्र सुजीत पानेरी जिसने हाल ही में कक्षा दसवीं में 90.33% अंक प्राप्त कर क्षेत्र और समाज का नाम रोशन किया हे को अंत्योदय जिला प्रभारी अध्यापक नरेश लोहार के प्रयासों से अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई द्वारा भामाशाह सीए हितेश मांडोत,नितिन जोटा,रमेश बापना, ऊर्जा और उन्नति ट्रस्ट तथा सुरेंद्र लावटी के सहयोग से नीट परीक्षा तैयारी हेतु एसेंट केरियर पॉइंट,उदयपुर पर प्रवेश दिलाया जिसमे सुजीत का पढ़ाई और हॉस्टल का पूर्ण खर्च अंत्योदय फाउंडेशन द्वारा वहन किया जायेगा जिससे ये अनाथ बालक पढ़ लिख कर डॉक्टर बन देश सेवा कर सके,ज्ञातव्य हे की अंत्योदय फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र के जरुरतमंद और मेधावी छात्र छात्राओं को विभिन्न शैक्षिक मदद कर उन्हे शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र सहयोग हेतु तैयार किया जा रहा हे , उससे पहले भी जिला मेरिट में स्थान बनाने वाली नीतू कुमावत को अंत्योदय फाउंडेशन द्वारा नीट परीक्षा की तैयारी हेतु एसेंट केरियर पॉइंट में प्रवेश दिलाया जा चुका हे , आने वाले दिनों में और भी होनहार छात्र छात्राओं का चयन कर उन्हे उच्च अध्ययन हेतु सहयोग प्रदान किया जायेगा , एडमिशन के दौरान अंत्योदय के प्रतिनिधि के रूप में डॉ शांतिलाल मेहता भूतपूर्व उपकुलपति महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर , अनिल मेहता , राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त अध्यापक दुर्गाराम मुवाल,पुष्कर पालीवाल,नारायण पानेरी तथा अध्यापक नरेश लोहार उपस्थित रहे

Related posts

आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन पदाधिकारियों ने जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

Padmavat Media

जोशी का पीएम मोदी के बूथ संवाद कार्यक्रम हेतु चयन

Padmavat Media

ह्यूमिनिटी रक्त सोसाइटी व खेम सिद्ध डोनर्स सोसाइटी के बैनर तले होगा आयोजन 

Padmavat Media
error: Content is protected !!