Padmavat Media
ताजा खबर
गुजरातजीवन मंत्रटॉप न्यूज़देशधर्म-संसारराज्य

सोमनाथ मंदिर में संगीत नाटक अकादमी का ‘अमृत स्वरधारा’ कार्यक्रम संगीत नाटक अकादमी द्वारा सोमनाथ मंदिर के किनारे होगी ‘अमृत’ की ‘स्वरधारा’

Reported By : Padmavat Media
Published : March 27, 2022 11:36 AM IST
Updated : March 27, 2022 11:36 AM IST

सोमनाथ मंदिर में संगीत नाटक अकादमी का ‘अमृत स्वरधारा’ कार्यक्रम
संगीत नाटक अकादमी द्वारा सोमनाथ मंदिर के किनारे होगी ‘अमृत’ की ‘स्वरधारा’ 

अहमदाबाद / जितेंद्रकुमार संत संवाददाता 

भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हर ओर कार्यक्रमों की श्रृंखलाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी तर्ज पर संगीत नाटक अकादमी भी अमृत स्वरधारा के नाम पर अनूठा आयोजन करने जा रही है। पांच दिवसीय आयोजित होने वाला यह इतिहास का पहला ऐसा कार्यक्रम होगा जिसे सोमनाथ मंदिर के तट पर श्री सोमनाथ न्यास के सहयोग से  प्रतिदिन संध्या 5.30 बजे से 26-30 मार्च तक किया जाएगा।

इस भव्य आयोजन में दिल्ली सहित मणिपुर, तमिलनाडु, नागालैंड, उड़ीसा, गुजरात और उत्तर प्रदेश के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। मालूम हो कि नृत्य और संगीत भारत के लोगों और त्योहारों का अभिन्न अंग है ऐसे शिव मंदिर सोमनाथ में यह आयोजन काफी खास होगा। इस अमृत स्वरधारा उत्सव में भारत के सभी कोनों से कई प्रमुख नृत्य कलाओं जैसे भरतनाट्यम, कथक, कुचिपुड़ी, कथकली, मोहिनीअट्टम, मणिपुरी, सत्रिया और ओडिसी जैसी परंपराएं दिखाई जाएंगी।

इसके साथ ही संगीत नाटक अकादमी उत्तर-पूर्वी राज्यों के पारंपरिक नृत्यों जैसे पुंग चोलोमो, मणिपुर का ढोल नृत्य, ढोल चोलोम, मयूरभंज से छऊ नृत्य और ओडिशा के गोटीपुआ नृत्य से भी लोगों को रूबरू कराएगी। इतना ही नहीं गरबा, डांडिया-रास और गुजरात के लोक नृत्य जैसे टिप्पनी जो जीवंत गुजरात की कला विरासत का प्रतिनिधित्व करता है।

Related posts

Bpvm सराडा में पूरे पैनल पर करेगा उम्मीदवारी

Padmavat Media

विधायक डॉ दयाराम परमार का हर्षावाडा तथा कनबई  के  ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत l 

डूंगरपुर से वरिष्ठ नागरिकों का दल रामेश्वरम के लिए रवाना ।

error: Content is protected !!