Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइमटॉप न्यूज़महाराष्ट्र

सोशल मीडिया पर लड़की बनकर फांसता था मर्दों को, फिर करता था चैट पर ‘गंदी बात

Reported By : Padmavat Media
Published : August 4, 2022 12:06 PM IST

सोशल मीडिया पर लड़की बनकर फांसता था मर्दों को, फिर करता था चैट पर ‘गंदी बात

Mumbai Crime News: बोरीवली में एक आलीशान हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के एक दर्जन निवासियों को एक व्यक्ति ने लड़की बन ब्लैकमेल किया है। उसने सभी पीड़ितों से फेसबुक पर संपर्क किया और एक लड़की बन उनसे बातें करता था। इसके बाद आरोपी उन्हें अश्लील तस्वीरें भेजता और चैट के स्क्रीनशॉट वायरल करने की धमकी देता था। जिसके बाद पीड़ितों में से दो ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोपी को गिरफ्तार कराया।

पुलिस जांच से पता चला कि आरोपी शख्स पीड़ितों का पड़ोसी था और उसी बिल्डिंग में रहता था। वह बेरोजगार होने के कारण जल्दी पैसा कमाना चाहता था। आरोपी की पहचान 29 साल के सुशांत तलाशिलकर के तौर पर हुई है।

आरोपी चैट वायरल करने की देता था धमकी 
कस्तूरबा मार्ग पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक अनिल आव्हाड ने कहा, ‘ आरोपी द्वारा दो महीने से निवासियों को परेशान किया जा रहा था, लेकिन वे अब तक हमसे संपर्क करने से डरते थे।’  मई में एक 52 वर्षीय एक पीड़ित को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, जिस पर बिल्डिंग में रहने वाली एक महिला की तस्वीर दिख रही थी। पीड़िता ने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार की। इसके बाद महिला (सुशांत तलाशिलकर) पीड़ित से बात करने लगी और जैसे-जैसे दिन बीतते गए, उसने अंतरंग मैसेज और तस्वीरें भेजना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने 52 साल के पीड़ित से पैसे मांगे। पैसे न देने पर उसने पीड़ित के परिवार को चैट का स्क्रीनशॉट दिखाने की धमकी दी। जिसके बाद उसे मजबूरी में 12,000 रुपये देने पड़े। बाकि अन्यों के साथ भी आरोपी सुशांत तलाशिलकर ने ऐसा ही किया।

इस तरह आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि इस घटना का खुलासा तब हुआ जब आरोपी ने बिल्डिंग की जिस महिला की तस्वीर अपने फेसबुक अकाउंट पर लगाई थी। उसे पता चला कि उसकी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल कर पड़ोसियों को ब्लैकमेल किया जा रहा है। महिला ने 52 साल के पीड़ित के साथ मिलकर तुरंत बोरीवली पुलिस स्टेशन में इसको लेकर शिकायत दर्ज करवाई। अनिल आव्हाड ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। कुछ पैसों से भरा लिफाफा एक कार के टायर के पास रखा और सुशांत तलाशिलकर को फोन कर उसे वहां से लेने के लिए कहा। आरोपी जैसी ही वहां आया पुलिस ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने सुशांत तलाशिलकर को जबरन वसूली और आईटी अधिनियम के प्रावधान के तहत गिरफ्तार किया है।

Related posts

फिर बेघर हुए पाकिस्तान से आए हिंदू, कलेक्टर टीना डाबी के आदेश के बाद घरों पर चला बुलडोजर

Padmavat Media

जम्मू के सुंजवान में उड़ता दिखा ड्रोन, तीन दिन में ऐसी तीसरी घटना: सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Padmavat Media

मंकी सफारी की मांग के लिए अपर नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन

Padmavat Media
error: Content is protected !!