सोशल मीडिया पर वायरल हर वीडियो को सच ना माने
रिपोर्ट : गौरव सिंह राजपुरोहित
वसई, महाराष्ट्र । सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो और जानकारी सही हो हमेशा सही हो ऐसा संभव नही हैं, अक्सर कुछ शरारती तत्व जानबूझ कर तो कभी कोई शख्स आधी अधूरी जानकारी होने के बावजूद सोसल मीडिया पर वीडिया या कोई जानकारी पोस्ट कर देता जिसकी वजह से कई बार इन गलत पोस्ट की वजह से लोग पैनिक हो जाते हैं या फ़िर किसी प्रकार का कोई बवाल खड़ा ही जाता हैं | ठीक ऐसी ही एक वीडियो गलत जानकारी के साथ पालघर के वसई परिसर में तेजी से वायरल हो रही थी, वायरल वीडियो में एक शख्स को झाड़ से बंधा हुआ दिखाया गया हैं और उसके साथ जानकारी दी गई है कि यह शख्स बच्चा चुराने आया था जागरूक नागरिकों ने इसे पकड़ कर वसई माणिकपुर पुलिस के हवाले कर दिया अगर जब हमने वायरल वीडियो की जानकारी वसई माणिकपुर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संपतराव पाटिल से हाशिल की तो पाया कि यह मामला एक महिला से छेड़छाड़ का हैं, झाड़ से बंधे आरोपी हरिश्चंद्र पुजारी हर रोज स्कूल से अपने बच्चों को लेने के लिए आने वाली महिला का पीछा कर इसे छेड़ा करता था, कल यह शख्स महिला का पीछा करता हुआ उसके घर तक पहुच गया जब महिला ने चिल्ला कर लोगो से मदद माँग तब लोगों ने इसे पकड़ कर झाड़ से बांध दिया और पुलिस को बुला कर इसे पुलिस के हवाले कर दिया, माणिकपुर पुलिस ने आरोपी पुजारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 324 और 354 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है, इसलिए हर नागरिक को चाहिए कि वो सटीक जानकारी के बाद ही किसी वीडियो या फिर जानकारी को सोशल मीडिया पर वायरल करें |