स्वास्थ्य का अधिकार अधिनियम लागू करे भारत सरकार : राजलाल सिंह पटेल
बिहार/पवन जैन पदमावत । लगातार दो वर्ष से देश करोना वायरस से जूझ रहा है लेकिन देशवासियों के लिए आज तक भारत सरकार स्वास्थ्य का अधिकार अधिनियम कानून नहीं बनाया वर्तमान स्थिति और कोविड 19 के महामारी को देखते हुए देश में स्वास्थ्य अधिकार अधिनियम कानून की अति आवश्यक जरूरी है जिसे देश की भारत सरकार को जल्द से जल्द लागू करना चाहिए
एन्टी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष राजलाल सिंह पटेल ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि देश की विभिन्न प्रदेशों में चिकित्सा की स्थिति बेकार और बदहाल है बिहार की बात करें तो यहां की स्थिति सबसे बेकार है जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री को खुद का आँख का ऑपरेशन कराने के लिए अन्य प्रदेशों में जाते हैं इससे साफ जाहिर होता है की प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था ईश्वर भरोसे है ऐसी स्थिति में सभी भारत वासियों के लिए स्वास्थ्य का अधिकार सुनिश्चित होनी चाहिए ताकि उनके स्वास्थ्य को देखते हुए चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित हो सके इसलिए स्वास्थ्य का अधिकार अधिनियम कानून भारत सरकार अविलम्ब बनाये और लागू करे
अगर भारत सरकार राइट टू हेल्थ एक्ट बना कर लागू नहीं करती है तो एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी देश व्यापी आंदोलन चरणबद्ध तरीके से करेगी ।