Padmavat Media
ताजा खबर
ओडिशाटॉप न्यूज़देश

स्वास्थ्य मंत्री को गोली मारने की घटना की क्राइम ब्रांच करेगी जांच, हालचाल लेने CM पहुंचे अस्‍पताल

Reported By : Padmavat Media
Published : January 29, 2023 7:55 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री को गोली मारने की घटना की क्राइम ब्रांच करेगी जांच, हालचाल लेने CM पहुंचे अस्‍पताल

ओडिशा । ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास को गोली मारने की घटना की निंदा की है। मुख्यमंंत्री पटनायक मंत्री नव किशोर के स्वास्थ्य का जायजा के लिए अपोलो अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए मामले की जांच क्राइम ब्रांच से कराने का निर्देश दिया है।

मंत्री नवी दास का हाल-चाल लेने अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक

गौरतलब है कि झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर में गांधी चौक पर बीजद कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास पर रविवार की दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर गांधी चौक पुलिस चौकी के एएसआइ गोपाल दास ने गोली चला दी। नजदीक से चलाई गई एक गोली मंत्री के बाएं सीने पर लगी, जिसके कारण वे गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिर पड़े।

घटना के वक्त मौके पर मौजूद बीजद कार्यकर्ता मृत्युंजय पंडा ने बताया कि मंत्री जी के पहुंचने पर मैं, दिलीप सोय व हृतेश ठक्कर समेत अन्य कार्यकर्ता उनके पास पहुंचे थे। इस दौरान कुछ कार्यकर्ता मंत्री जी के पांव छूने लगे। इतने में एएसआई वहां पहुंचा और अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकालकर उन पर गोली चला दी। एक गोली मंत्री जी के सीने में लगी। कार्यकर्ताओं ने तुरंत आरोपी एएसआई को पकड़ लिया लेकिन वह फिर भी गोली चलाता रहा। तभी कार्यकर्ताओं ने उसके हाथ को पकड़कर ऊपर की ओर उठा दिया। गोली लगने के तुरंत बाद मंत्री जी को तुरंत उठाकर स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।

बीजद कार्यकर्ता ने बताया कि घटना के बाद भीड़ ने हमलावर एएसआइ की पिटाई भी कर दी। पुलिस ने भीड़ से छुड़ाते हुए एएसआई को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ ले गई। घटना के बाद तुरंत मंत्री नव किशोर को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।

Related posts

फंदे पर झूली 10वीं की छात्रा, लिखा- रेप के बाद न्यूड फोटो वायरल करने की देता है धमकी

Padmavat Media

एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी ने संगठन का किया विस्तार

Padmavat Media

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक डीजीटल एवं वित्तीय साक्षरता प्रोग्राम आयोजित l

Padmavat Media
error: Content is protected !!