Padmavat Media
ताजा खबर
धर्म-संसारराजस्थान

आचार्य श्री पुलक सागर जी महाराज के सानिध्य में 27 वां राष्ट्रीय महाअधिवेशन 29 सितंबर को

राष्ट्रीय महाअधिवेशन की तैयारियां पूरी : आचार्य श्री पुलक सागर जी महाराज के सानिध्य में 27 वां राष्ट्रीय महाअधिवेशन 29 सितंबर को

ऋषभदेव । देवाधिदेव 1008 श्री ऋषभदेव भगवान की असीम कृपा से एवम भारत गौरव राष्ट्र संत राजकीय अतिथि शांतिदूत आचार्य श्री गुरुदेव पुलक सागर जी महाराज के पावन सानिद्य में गुरुकुल ऋषभदेव में 29 सितंबर रविवार को 27 वां राष्ट्रीय महा अधिवेशन होने जा रहा है। इसे लेकर जैन समाजजन में काफी उत्साह हे यह आयोजन ऋषभदेव के राष्टीय पुलक जन चेतना मंच एवम राष्ट्रीय महिला जागृति मंच के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जाना है। वही पुलक सागर जी महाराज श्री का चातुर्मास भी इस बार ऋषभदेव में आनंदमय हो रहा है। राष्ट्रीय अधिवेशन के मुख्य संयोजक बलवंत बल्लू ने बताया की इस अधिवेशन में संपूर्ण देश से लगभग 1000 प्रतिनिधि सहभागिता करेंगे मंच परिवार के दोनो मंच अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच और राष्ट्रीय जैन महिला जागृति मंच की उपस्तिथि इसमें रहेगी।

इस अधिवेशन में गुरुदेव आचार्य श्री पुलक सागर जी के आशीर्वाद और सानिद्य में मंच परिवार को नवीन डायरेक्ट्री का विमोचन भी होगा जिसमे मंच की कार्यकारिणी, समस्त मंच के पधाधिकारी एवम सदस्यों का परिचय होगा यह अधिवेशन एक तरह से दो दिवसीय होगा अधिवेशन की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय भक्ति से ओत प्रोत एवम धार्मिक कार्यक्रम भी होंगे । इस बार पूर्व संध्या पर पुलक आइडियल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हे जिसमे भारत वर्ष से कई जैन धर्मावलाबियो ने भाग लिया जिसमे उन्होंने अपने बिना एडिटिंग किए हुए गाने का वीडियो बनाकर पूर्व निर्धारित संयोजकों तक 24 तारीख तक पहुंचा दिए हे जिसमे प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वालो को पुरस्कृत किया जाएगा। आयोजन को लेकर तयारिया 29 को होने वाले इस भव्य आयोजन को लेकर विभिन्न तरह की कमेटिया बनाई गई है। जिसमे आवास भोजन रजिस्ट्रेशन स्वागत आदि सम्मिलित ही सभी कमेटियों के अलग अलग संयोजक नियुक्त किए गए है। जिसकी सभी तरह के तयारी संपूर्ण कर ली गई है।

समारोह के गौरव
अधिवेशन के मुख्य संयोजक एवं अंतराष्ट्रीय कवि बलवंत जैन बल्लू ने बताया की उक्त कार्यकर्म में वरदान एवम महावीर ग्रुप के सुंदर लाल किकावत मुख्य अतिथि, आल इंडिया कांग्रेस कमिटी के सदस्य दिनेश खोड़निया अध्यक्षता, समाज सेवी एवं उद्योगपति सुरेश कोठारी ध्वजारोहण कर्ता, अनिंदा पार्श्वनाथ ट्रस्ट के ट्रस्टी अमित कुमार लोलावात मंडप उदघाटन कर्ता, तहसीलदार प्रतापगढ़ उज्ज्वल जैन समारोह गौरव, उद्योगपति एवं एएए क्लास कांट्रेक्टर अल्पेश भवरा कलश स्थापना कर्ता, महात्मा गांधी बीएड कॉलेज कालेज बांसवाड़ा रिषभ भवरा चित्र अनावरण कर्ता, समाजसेवी एवं दिगंबर जैन तीर्थ रक्षा कमिटी के अध्यक्ष रमेश चंद्र मेहता दीप प्रज्वलन कर्ता, समाज सेवी एवं उद्योगपति अहमदाबाद से अमृतलाल जी टीमरूवाला गौरव अध्यक्ष, समाज सेवी उद्योगपति जय प्रकाश सिसपुरीया अति विशिष्ट अतिथि, सेवा निवृत जिला शिक्षा अधिकारी प्रकाश भानावत विशिष्ठ अतिथि, समाजसेवी उद्योगपति अनंत कोठारी स्वागता अध्यक्ष रहेंगे।

प्रतिभाओं का होगा सम्मान 
मंच आइडियल जैसे कार्यक्रम में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। इस राष्ट्रीय अधिवेशन में संपूर्ण भारत जेसे उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, देहली के साथ ही ऋषभदेव के आस पास बांसवाड़ा, डूंगरपुर, खेरवाड़ा, उदयपुर शहर, किशनगढ़, अजमेर, जयपुर से भी अधिक से अधिक लोगो की इस अधिवेशन में सम्मिलित होने की आशा है। आयोजन को सफल बनाने के लिए कल एक सभा का आयोजन किया गया जिसमे दोनो मंच के सदस्य सम्मिलित हुए। कवि बल्लू ने बताया की अधिवेशन के प्रथम सत्र में मंगलाचरण गुरुदेव का पाद प्रक्षालन, शास्त्रभेट, आरती की जाएगी उसके उपरांत गुरुदेव का आशीर्वाद एवम धर्मोपदेश प्रदान किया जाएगा उपरोक्त कार्यकर्म के दौरान वात्सल्य भोज का आयोजन किया जाएगा।

कवि बल्लू के नेतृत्व में 6 सदस्य की टीम 26 सितंबर को आगंतुक अतिथियों को आमंत्रण पत्र भेट करने हेतु अतिथियों के आवास तक पहुचेंगे द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के नवीन पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा

Related posts

विप्र फाउंडेशन के महाकुंभ में राजनीतिक चेतना की भरी हुंकार, की आरक्षण की मांग  

Padmavat Media

कांग्रेस ने कोरोना वैक्सीन के नाम पर लोगों को भ्रमित किया: गुलाबचंद कटारिया

Padmavat Media

श्री १००८ श्री गातोड़ जी भक्त मंडल, मुंबई ने किया गौशाला का अवलोकन 

Padmavat Media
error: Content is protected !!