Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

5 साल बाद डूंगरपुर से अहमदाबाद के बीच चली ट्रेन डेमू ट्रेन से 83 यात्रियों ने किया सफर, 25 स्टेशनों पर होगा ठहराव

5 साल बाद डूंगरपुर से अहमदाबाद के बीच चली ट्रेन डेमू ट्रेन से 83 यात्रियों ने किया सफर, 25 स्टेशनों पर होगा ठहराव

डूंगरपुर से अहमदाबाद के लिए शनिवार को पहली डेमो ट्रेन रवाना हो गई। डूंगरपुर रेलवे स्टेशन से चार सांसद, रेलवे के डीआरएम ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहली ट्रेन 2 बजकर 23 मिनट पर रवाना हुई, जो गुजरात तक 25 स्टेशनों पर रुकेगी।

राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह, बांसवाडा-डूंगरपुर सांसद कनकमल कटारा, उदयपुर सांसद अर्जुन मीणा, साबरकांठा गुजरात सांसद पीर सिंह राठौड़ और रेलवे के डीआरएम नवीन परशुराम ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहली ट्रेन में डूंगरपुर रेलवे स्टेशन से 83 सवारी रवाना हुए। उदयपुर-डूंगरपुर, हिम्मतनगर आमान परिवर्तन रेल परियोजना में डूंगरपुर से हिम्मतनगर ब्रॉडगेज का काम पूरा होने के बाद शनिवार को ट्रेन शुरू की गई। ट्रेन रविवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिन चलेगी। रेलवे ने डूंगरपुर से हिम्मतनगर का किराया 50 रुपए व अहमदाबाद तक किराया 75 रुपए निर्धारित किया है। मिनिमम किराया 30 रुपए रखा गया है।

डूंगरपुर से उदयपुर के बीच जल्द काम होगा पूरा
उत्तर पश्चिम रेलवे के डीआरएम नवीन परशुराम ने कहा कि ब्रॉडगेज काम के कारण करीब 5 साल पहले लाइन बंद हुई थी। आज डूंगरपुर-हिम्मत नगर तक पहली गाडी का शुभारंभ किया गया है। फिलहाल डूंगरपुर से उदयपुर के बीच खरवा चांदा के बीच सेक्शन बचा हुआ है। ये भी मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा ने कहा कि उदयपुर-डूंगरपुर, हिम्मतनगर आमान परिवर्तन रेल परियोजना की घोषणा साल 2008 में कांग्रेस सरकार के समय में हुई थी। इस काम को केंद्र में 2014 से मोदी सरकार आने के बाद गति मिली। कांग्रेस सरकार में काम में देरी के चलते 850 करोड़ की योजना 1648 करोड़ में पूरी हुई।

वागड़- गुजरात के बीच बढ़ेगा व्यापार
राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर है। उसी का नतीजा है कि डूंगरपुर में आमान परिवर्तन का काम पूरा होकर आज से रेल शुरू हो गई है। गुजरात सांबरकाठा के सांसद दीप सिंह राठौड़ ने कहा कि डूंगरपुर से गुजरात तक ट्रेन शुरू होने से वागड़- गुजरात का व्यापार और संस्कृति दोनों का जुड़ाव होगा। यहां के लोग अभी तक बसों व जीपों में ऊपर-नीचे बैठकर गुजरात जाते थे। अब ट्रेन शुरू होने से लोगों को आने-जाने में फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि डूंगरपुर से उदयपुर तक का काम अभी शेष है। इस काम के पूरा होने के बाद ही आमान परिवर्तन का पूरा लाभ मिल सकेगा।

बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद ने सरकार पर साधा निशाना
बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद कनकमल कटारा ने कहा कि वागड़ में खनिज के भंडार ट्रांसपोर्टेशन में सहायता मिलेगी। कटारा ने डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम रेल परियोजना के रुके काम को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना को लेकर राजस्थान व केंद्र सरकार के बीच एमओयू है लेकिन राजस्थान सरकार इस योजना का काम पुनः शुरू करने के लिए पैसा नहीं दे रही है। उन्होंने इसे लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात भी की थी लेकिन उन्होंने लागत बढ़ने के चलते मना कर दिया है।

Related posts

छगन भुजबल के बयान से महाराष्ट्र में बढ़ी सियासी हलचल, बोले – ‘नवंबर में ही दे चुका मंत्री पद से इस्तीफा’

Padmavat Media

सप्ताह के अंतिम दिन योगा एक्सपर्ट विनोद कुमार रेगर ने पावर योगा का अभ्यास करवाया

Padmavat Media

विश्व रक्तदाता दिवस और शादी की सालगिराह के उपलक्ष में 45 वी बार किया रक्तदान

Padmavat Media
error: Content is protected !!