Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

सलूम्बर में राजीविका के 7 क्लस्टर्स में 175 लाख की लागत से 7 भवन बनाएंगे- प्रभारी मंत्री

सलूम्बर में राजीविका के 7 क्लस्टर्स में 175 लाख की लागत से 7 भवन बनाएंगे – प्रभारी मंत्री

आत्मनिर्भर बनने में स्वयं सहायता समूहों की बड़ी भूमिका – प्रभारी मंत्री हेमन्त मीणा

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में किसी देवी के हाथों जैसी शक्ति है स्वयं सहायता समूह की महिलाओं में ये ठान ले तो बड़ी से बड़ी कम्पनी के उत्पादों को भी पछाड़ दे – सांसद मन्नालाल रावत

सलूंबर । पंचायत समिति सलूंबर सभागार में राजिविका की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिला प्रभारी मंत्री हेमन्त मीणा, उदयपुर सांसद डॉ मन्ना लाल रावत और जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू उपस्थिति रहे।

कार्यशाला में कृषि,उद्यानिकी,मत्स्य,जनजाति,महिला व बाल विकास विभाग,पशुपालन,अग्रणी बैंक की योजनाओ पर कार्यशाला में विस्तार से जानकारी दी गई। सलूंबर जिले के 6 ब्लॉक में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं व लखपति दीदी ने संवाद किया।

इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलूंबर दिनेश पाटीदार व राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक ख्याली लाल खटीक जी के द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।

वनोपज से बढ़ सकती है महिलाओं की आय :- कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री हेमन्त मीणा ने बताया कि सलूंबर जिले में वनधन ऊपज बढ़ाने के लिए धावड़ी गोंद और महुआ के लड्डू और वनोंउपज से प्राप्त कर उत्पाद बनाकर बाजार में बेचा जा सकता है जिससे महिलाओं में आत्मनिर्भरता व आजीविका बढ़ेगी और देश में महिला उत्थान व सशक्तिकरण में स्वयं सहायता समूहों की अहम भूमिका है। युवाओं को एनजीओ व स्वयं सहायता समूह से जुडकर आत्म निर्भर बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है तथा स्वयं सहायता समूहों एवं राजीविका द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा किए जा रहे विभिन्न नवाचारों से आर्थिक लाभ प्राप्त होगा।

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में किसी देवी के हाथों जैसी शक्ति है स्वयं सहायता समूह की महिलाओं में ये ठान ले तो बड़ी से बड़ी कम्पनी के उत्पादों को भी पछाड़ दे :– सांसद मन्नालाल रावत

कार्यशाला में डॉ मन्नालाल रावत ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों के हाथ से बने वह सामान है जो किसी भी कंपनी के बने उत्पाद को पछाड़ सकते हैं। उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार की प्रबल इच्छा है कि गांव में रहने वाली महिलाएं अपने हुनर का प्रदर्शन करें और अपने स्वयं के उत्पादों से समृद्धि प्राप्त कर स्वावलंबी तथा आत्मनिर्भर बने। सांसद मन्नालाल रावत ने महिलाओं से संवाद करते हुए उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो, गतिविधियों एवं उत्पादन की जानकारी लेने के साथ-साथ समस्याओं एवं मांगों को भी गंभीरता से सुना और उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और राज्य सरकार ने महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिला उत्थान की अनेकों योजनाएं लागू की है। राजीविका महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण का कार्य लम्बे समय से हो रहा है। देश की आधी आबादी महिलाऐं है। महिला सशक्तिकरण के बिना कोई देश आगे नहीं बढ़ सकता है साथ ही उन्होंने कहा कि समूह से जुड़ी महिलाओं के लिए आजीविका संवर्धन के लिए विशेष रूप से प्रयास किए जाएंगे और सलूम्बर जिले के अंतर्गत जिन भी सीएलएफ का संचालन किया जा रहा हैं उन सभी का स्वयं का होना आवश्यक है ताकि महिलाओ को सुविधा मिल सके साथ ही मासिक किराया का भुगतान भी दीदियो को नहीं करना पड़े इसलिए 07 भवन बनाने की घोषणा की गई जिसमे से 02 भवन सांसद मद से तथा 05 भवन सलूंबर जिला प्रभारी मंत्री श्री हेमंत मीणा के द्वारा की गई जिससे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं में काफी उत्साह और जोश दिखा।

असम का उदाहरण बन सकता है सलूम्बर :- जिला कलेक्टर ने बताया कि असम राज्य मे महिलाओ के द्वारा उत्पादित उत्पाद को ऑनलाइन वेबसाइड के द्वारा देश मे मार्केटिंग की जा रही है उसी तर्ज पर क्षेत्र से जो भी उत्पाद वन धन विकास केंद्र द्वारा बनाया जा रहा है उस उत्पादन का ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बिक्री करवाने के लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है व जिला परियोजना प्रबंधक ख्यालीलाल खटीक ने राजिविका से जुड़ी समस्त जानकारी के बारे में बताए |

सांसद महोदय के द्वारा महिलाओं के सुझाव आमंत्रित कर महिलाओं की समस्याओं को शीघ्र सामधान करने के लिए भी आश्वस्त किया व समूह की महिलाओं को एसबीआई बैंक से 20 लाख ऋण का चैक उपस्थित अतिथियों के माध्यम से दिया गया इस कार्यक्रम में लगभग 250 से अधिक स्वयं सहायता समूह की महिलाओ की भागीदारी रही इस दौरान उद्यान विभाग के उप निदेशक पुरुषोत्तम भट्ट के द्वारा नर्सरी, ड्रिप इर्रिगेशन, बगीचा स्थापना व जनजाति विभाग के द्वारा हॉस्टल शिक्षा व अन्य जानकारी प्रदान की गई और उप निदेशक दीपिका मीणा के द्वारा महिला बाल विकास विभाग के द्वारा संचालित योजना की जानकारी दी गई व ब्लॉक परियोजना प्रबंधक, स्टाफ व उदयपुर जिले से डीएम एलएच अशोक सेन, डीटीई सूर्यवीर जी उपस्थित रहे|

Related posts

सामूहिक ढूंढोत्सव एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन

राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

Padmavat Media

1975 में आज का दिन भारतीय लोकतंत्र के लिए काला दिन था – सोहन सिंह भायल

Padmavat Media
error: Content is protected !!