Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

80 राजीविका महिला समूह को दिलाई मतदान की शपथ

Published : March 30, 2024 8:25 PM IST

80 राजीविका महिला समूह को दिलाई मतदान की शपथ

सलूंबर । सराड़ा पंचायत समिति सभागार में राजीविका महिला समूह का कार्यक्रम हुआ जिसमें 80 महिलाओं ने भाग लिया । कार्यक्रम में वोटर हेल्पलाइन, सक्षम एवं सी विजिल एप्प की जानकारी दी गई। आगामी लोकसभा आम चुनाव में मतदाताओं को मतदान करने में सहायता करने व जागरूक करने के बारे में चर्चा की गई और अंत में मतदाता शपथ लेकर सबने चुनाव में अधिकाधिक मतदान करने व सबको जागरूक करने की शपथ ली। कार्यक्रम में बीडीओ अणदाराम, राजीविका ब्लॉक परियोजना प्रबंधक शंकर सामरिया, अतिरिक्त बीडीओ कैलाश मेघवाल, ब्लॉक कॉर्डिनेटर ललित शर्मा, स्वीप सह प्रभारी मुकेश जोशी उपस्थित रहे। सलूम्बर कस्बे में बूथ संख्या 221, 222 व 226 में मतदाता चौपाल का आयोजन कर मतदान क्षेत्र के लोगों को मतदान तिथि एवं मतदाता उपयोगी अन्य जानकारी दी गई। साथ ही भाग संख्या 223, 224, 225 में भी मतदाता चौपाल आयोजित करवाई गई और भाग संख्या 38 नईझर, भाग संख्या 153 बस्सी झुँझावत में तथा सलूम्बर भाग संख्या 226,227 में मतदाता चौपाल का आयोजन हुआ।

Related posts

बड़े बाबा मूलनायक पद्मप्रभु भगवान पर महामस्तकाभिषेक हुआ

Padmavat Media

शिक्षा विभाग के सेवारत शिक्षक-शिक्षिकाओं के समता संवर्धन हेतु छ: दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम चरण का सफल आयोजन ।

सराडा उपखंड की ग्राम पंचायत सरसिया गाँव बदलाई में हुआ कक्षा_कक्ष का उद्घाटन।

Padmavat Media
error: Content is protected !!