Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

80 राजीविका महिला समूह को दिलाई मतदान की शपथ

80 राजीविका महिला समूह को दिलाई मतदान की शपथ

सलूंबर । सराड़ा पंचायत समिति सभागार में राजीविका महिला समूह का कार्यक्रम हुआ जिसमें 80 महिलाओं ने भाग लिया । कार्यक्रम में वोटर हेल्पलाइन, सक्षम एवं सी विजिल एप्प की जानकारी दी गई। आगामी लोकसभा आम चुनाव में मतदाताओं को मतदान करने में सहायता करने व जागरूक करने के बारे में चर्चा की गई और अंत में मतदाता शपथ लेकर सबने चुनाव में अधिकाधिक मतदान करने व सबको जागरूक करने की शपथ ली। कार्यक्रम में बीडीओ अणदाराम, राजीविका ब्लॉक परियोजना प्रबंधक शंकर सामरिया, अतिरिक्त बीडीओ कैलाश मेघवाल, ब्लॉक कॉर्डिनेटर ललित शर्मा, स्वीप सह प्रभारी मुकेश जोशी उपस्थित रहे। सलूम्बर कस्बे में बूथ संख्या 221, 222 व 226 में मतदाता चौपाल का आयोजन कर मतदान क्षेत्र के लोगों को मतदान तिथि एवं मतदाता उपयोगी अन्य जानकारी दी गई। साथ ही भाग संख्या 223, 224, 225 में भी मतदाता चौपाल आयोजित करवाई गई और भाग संख्या 38 नईझर, भाग संख्या 153 बस्सी झुँझावत में तथा सलूम्बर भाग संख्या 226,227 में मतदाता चौपाल का आयोजन हुआ।

Related posts

जयकारों के साथ प्रतिष्ठित प्रतिमाएं जिनमंदिर में की विराजमान, विश्व शांति महायज्ञ में दी आहुतियां 

Padmavat Media

समाजसेवी अब्दुल वाहिद का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

Padmavat Media

लिफ्ट के बहाने पड़ोसी ने किया नाबालिक का शिकार, सूने मकान में ले जाकर रेप

Padmavat Media
error: Content is protected !!