मेवाड़ जनशक्ति दल के संभाग उपाध्यक्ष आशीष मेहता ने बताया कि उदयपुर शास्त्री सर्कल स्थित होटल कजरी के पास सती माता जी का मंदिर है जिसको सोमवार रात्रि किसी असामाजिक तत्वों ने माता जी की मूर्ति को खंडित कर दिया जिसका मेवाड़ जनशक्ति दल उदयपुर ने पूर्ण रूप से कड़ा विरोध प्रकट किया इसी को देखते हुए मेवाड़ जनशक्ति दल उदयपुर के कार्यकर्ताओं ने भूपालपुरा थाने में शिकायत की और प्रशासन को अल्टीमेट दिया कि जल्द से जल्द खंडित मूर्ति को बदलकर नई मूर्ति लगाई जाए और असामाजिक तत्वों को पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए वरना मेवाड़ जनशक्ति दल उदयपुर उग्र आंदोलन करेगा ये जानकारी संगठन प्रमुख नरेश कुमार शर्मा ने दी।
उदयपुर में फिर की गई मूर्ति खंडित
Published : July 4, 2023 5:31 PM IST