सलूंबर,जैन आचार्य परम पूज्य श्री कामकुमारनंदी मुनिराज की निर्मम हत्या के विरोध में हत्यारे पर त्वरित कानूनी कार्रवाई एवं समस्त संत समाज को सुरक्षा प्रदान करने के बाबत में जन आक्रोश रैली निकाली गई और सलूंबर बंद रखा गया,
जैसा की विदित है कि कर्नाटक राज्य के बेलगांव जिले में चिकोड़ी तालुक के हीरा खेड़ी गांव में नंदी पर्वत पर स्थित जैन तीर्थ पर विराजमान जैन आचार्य परम पूज्य 108 कामकुमारनंदी मुनिराज की दिनांक 6 जुलाई 2023 को निर्मम हत्या कर हत्यारों द्वारा मुनिराज के शरीर के टुकड़े कर शरीर को छिन्न-भिन्न कर बोरवेल में डाल दिए गए थे उक्त घटना से संपूर्ण भारत एवं विश्व के जैन समाज सहित सर्व समाज में दुःख रोष व्याप्त है इसी को लेकर सलूंबर सकल जैन समाज और हिंदू संगठनों में भी भारी आक्रोश नजर आया एवम समस्त हिंदू संगठनों और सकल जैन समाज ने शांति प्रिय तरीके से सलूंबर बंद रखा तथा रैली निकाल कर सलूंबर वेशेषधिकारी एवम उप जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया,ज्ञापन में बताया गया की परम पूज्य आचार्य कामकुमारनन्दी मुनिराज की हत्या की सी.बी .आई .द्वारा जांच करवा कर साजिश का पूरा खुलासा जल्द से जल्द किया जाए, जैन ट्रस्ट द्वारा आरोपियों को ₹6लाख उधार देने के स्थान पर जैन मुनि द्वारा रुपए उधार देने की गलत एवं झूठी अफवाह न्यूज़ में चलाई जा रही है इसे तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए, निर्मम हत्या का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर आरोपियों को जल्द से जल्द और सख्त से सख्त सजा सुनाई जाए जिससे समाज में इस प्रकार का कृत्य करने से कोई भी व्यक्ति भविष्य में डरे, सलूंबर के संपूर्ण समाज, संगठन और व्यापार मंडलों ने संपूर्ण व्यापार और प्रतिष्ठान बंद रखें और सभी धर्म प्रेमी सलूंबर के दोपहर 12 बजे जैन बोर्डिंग स्थान से हुए रवाना होते हुए सलूंबर एसडीएम कार्यालय पहुंचे वहा विशेष अधिकारी को और उप जिला मजिस्ट्रेट सलूंबर को राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री और गृहमंत्री भारत सरकार ,राज्यपाल कर्नाटक के नाम तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें सकल जैन समाज,धर्म रक्षा समिति सलूंबर, सलूंबर सेवा समिति, विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल, खाद्य किराना व्यापार मंडल, हिंदू जागरण मंच सलूंबर, दिगंबर जैन समाज,सर्व समाज और सर्व सामाजिक संगठन संस्था सलूंबर,सर्व व्यपारिक संगठन
बीसा नागदा ,दिगम्बर जैन,दशा हुमड़ दिगम्बर ओर बीसा नरसिंहपुरा दिगम्बर जैन,दशा नरसिंहपुरा दिगम्बर जैन,दशा नागदा दिगम्बर,
चित्तौड़ा दिगंबर जैन समाज के सदस्य मौजूद रहे