Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

सराड़ा व ऋषभदेव मे खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन शिविर सम्पन्न

सराड़ा व ऋषभदेव मे खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन शिविर सम्पन्न

उदयपुर। राजस्थान सरकार के षुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रक राजस्थान के निर्देषानुसार शुक्रवार को उदयपुर के सराड़ा व ऋषभदेव में खाद्य कारोबारकर्ताओं के लिए लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के लिए शिविर का आयोजन किया गया. सीएमएचओ डॉ. षंकरलाल बामणिया ने बताया कि शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेन्द्र सिंह चौहान व जगदीष प्रसाद सैनी ने खाद्य कारोबारकर्ताओं को विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी और उन्हें जागरूक किया। सराडा में आयोजित षिविर में 10 खाद्य लाइसेंस एवं 45 रजिस्ट्रेशन व ऋषभदेव शिविर में 30खाद्य रजिस्ट्रेषन किये गये। इस अवसर पर टोबेको फ्री यूथ केम्पेन के तहत युवाओं व खाद्य कारोबारकर्ताओं को कोटपा एक्ट की विभिन्न धाराओं, सार्वजनिक जगह पर धूम्रपान नहीं करने, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को तम्बाकू उत्पाद नहीं बेचना, स्वास्थ्य संबंधी चेतावनी अंकित होने पर ही विक्रय करना, माह की आखिरी तिथि को तम्बाकू उत्पादों का विक्रय नही करने संबंधी जानकारी दी। शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेन्द्र सिंह चौहान, स्वास्थ्य निरीक्षक चन्द्र प्रकाष पूर्बिया, फूड सेफ्टी मित्र उमेष मेनारिया एवं सराडा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन ऋषभदेव व्यापार संघ के अध्यक्ष रमेष पंचोली आदि मौजूद रहे।

Related posts

भैंस मालिक का थाने पर आवेदन, कहा- साहब! रोज 5 लीटर दूध देती थी, अब दुहने नहीं दे रही

Padmavat Media

उद्यान विभाग सलूम्बर द्वारा सब्जी बीज मिनिकिट का वितरण किया

एकता आर कपूर एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी के लिए सबसे बड़े और सबसे निडर रियलिटी शो की घोषणा !

Padmavat Media
error: Content is protected !!