मढ़ महादेव मंदिर में 7 को विशाल भजन संध्या
- राजस्थानी 36 काॅम प्रवासी मंडल द्वारा आयोजन
- राजस्थानी भजन गायक अर्जुन राणा एण्ड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दि जाएगी
मुबंई। श्रावण मास के तीसरे सोमवार सात अगस्त को प्रवासी मंडल छत्तीस कौम द्वारा मालाड के मढ़ महादेव मन्दिर प्रांगण में विशाल भजन संध्या व महाप्रसाद का भव्य आयोजन रखा गया है। इस अवसर पर भजन संध्या में राजस्थानी भजन गायक अर्जुन राणा एण्ड पार्टी मधुर भजनों की स्वर लहरियां बिखेरेगी । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें रामु पालीवाल, कैलाश पालीवाल, रमेश शर्मा, सुरेश जैन, खेमराज जोशी, भेरूसिंह, मोहन सोलंकी, नेनसिंह परमार, मनोहर सिंह, मुकेश नागदा, धनराज पटेल, प्रकाश भारती, प्रेमसिंह, रूपसिंह, कन्हैया लाल, अनिल जैन, गोपाल पालीवाल, चंद्रेश पालीवाल, कमलेश पालीवाल, श्रवण पटेल, विनोद जोशी, किशनसिंह, शिवसिंह, गणपत चौधरी, पवन लोढ़ा, इंद्र मल, मोहन पालीवाल, टाकडा सहित सैकड़ो शिव भक्त मोजुद रहे। जहां सर्व सहमती से भजन संध्या में पधारने वाले भक्तो के लिए जल की व्यवस्था बैठने की व्यवस्था व पार्किंग की सही तरीके से व्यवस्था हो जिनके लिए कमेटियों का गठन किया व उनको जिम्मेदारी सोपी गई । व भोजन महाप्रसाद वितरण के लिए विशेष कमिटी का भी गठन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रवासी मंडल छत्तीस कौम मुंबई के सैकड़ो कार्यक्रता महिने भर से लगे हुए है। समस्त हिंदु भोलेनाथ के भक्तो को भगवान के दर्शन व भजन एवं भोजन का लाभ लेने इस आयोजन में भारी संख्या में परिवार के साथ पधारना है। जानकारी नारायण सिंह राठौड़ कुरज ने दी।