Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़धर्म-संसारमहाराष्ट्र

श्री गातोड़ जी बावजी के जन्मोत्सव पर विशाल भजन संध्या संपन्न हुई। 

श्री गातोड़ जी बावजी जन्मोत्सव के पर विशाल भजन संध्या संपन्न हुई। 

रिपोर्टर : रतन केदावत 
मुंबई। श्री 1008 श्री गातोड़ जी भक्त मंडल ने श्री गातोड़ जी बावजी का जन्मोत्सव घोड़बंदर गांव के देवासी समाज मंदिर में आयोजित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम सुप्रसिद्ध भजनकर्ता मेवल से पधारे श्री गातोड़ बावजी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में दादा के दरबार में शुक्रवार रात्रि में घोड़बंदर गांव के देवासी समाज मंदिर में भव्य भजन संध्या के साथ महाप्रसाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। मेवल भजन गायक शंकरपुरी बावसी करावली ने दी भजनों की एक से बढ़कर एक भजनों की शानदार प्रस्तुति। श्री गातोड़ जी बावजी के इस भव्य कार्यक्रम से मुंबई हुआ मेवाड़ मय । गांव से पधारे सवाईलाल पटेल औरवाडियां वालों ने भी भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। जिस पर दादा के भक्त जोरदार नाचते हुए दादा की जयकार लगा रहे थे। रात भर चला यह कार्यक्रम श्री गातोड़ बावजी के  गणेशजी की व श्री गातोड़ जी बावजी की आरती के साथ ही शुरू हुआ तो राजस्थानी भजनों से समा बांध दिया। कार्यक्रम में इस अवसर पर भायंदर के स्थानीय पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता की विशेष उपस्थिति रही। मेहता का श्री 108 श्री गातोड़ जी भक्त मंडल के पदाधिकारियों ने राजस्थानी शाॅफा व उपरना व श्रीफल देकर स्वागत किया। वही मेहता ने  उद्बोधन में कहा की मैं समस्त प्रवासियों के  लिए हमेशा सुख दुःख का साथी रहा हु ओर भी आगे भी इस तरह आपके बीच कार्यक्रमों में आता रहूंगा वहीं पूर्व विधायक मेहता ने भायंदर को धर्म नगरी व मिनी राजस्थान का दर्जा देते हुए बताया की मीरा भायंदर धर्म नगरी बना हुआ है यहा सभी समाजों के व संस्थाओं के मंदिर व ज़मीन हैं। साथ ही श्री गातोड़ जी भक्त मंडल के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार रतन केदावत का स्वागत किया। वहीं वशिष्ठ अतिथियों का भी उपरना श्रीफल भेंट कर शाॅफा पहनाकर स्वागत किया गया। सैकड़ों की संख्या में प्रवासी समाज ने धर्म लाभ लिया।

Related posts

रूस-यूक्रेन संघर्ष विराम का भारतीय को नहीं मिला फ़ायदा, कई छात्र अब भी यूक्रेन में फंसे- प्रेस रिव्यू

Padmavat Media

1971 भारत-पाकिस्तान वॉर के 50 साल पूरे होने के दिन ” भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया ” फिल्म के लिए आई एक बड़ी बात ! जानिए क्या कहा एक्टर अजय देवगन ने

Padmavat Media

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सराड़ा द्वारा पंडित जवाहरलाल जी नेहरू की जयंती मनाई गई।

Padmavat Media
error: Content is protected !!