ऑनलाइन टेलीग्राम चैनल के माध्यम से लड़किया उपलब्ध करवाने का झांसा देकर लोगो से धोखाधड़ी करने के आरोप में एक अभियुक्त गिरफ्तार।
सलूंबर। जिले के पुलिस थाना झल्लारा द्वारा मिशन “साइबर वज्रप्रहार 1.0″अभियान की अनुपालना के तहत सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देशानुसार साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार अग्रवाल के पर्यवेक्षण एवं डूंगर सिंह चुंडावत वृताधिकारी सलूंबर के सुपरविजन में झल्लारा थानाधिकारी रामेंग पाटीदार उप निरक्षक मय टीम द्वारा धोखाधड़ी संबंधी प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पायरा निवासी अभियुक्त विकास पटेल पिता धूलजी पटेल उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा मोबाइल में टेलीग्राम चैनल नाम प्रीति, प्रीति रॉय आदि तीन अलग-अलग चैनल आई डी द्वारा लड़किया उपलब्ध करवाने संबंधी बातचीत और ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने के स्क्रीन शॉट पाए गए। अभियुक्त के पास 2 अलग-अलग एंड्रॉयड मोबाइल प्राप्त हुए। साथ ही मोबाइल में मिले संदिग्ध फोटो, लेन देन संबंधी विश्लेषण एवं अनुसंधान पुलिस द्वारा प्रक्रियाधीन है। उक्त कार्यवाही को हेडकानि. धर्मेंद्र सिंह, साहिर अहमद, कानि. भरतराज सिंह, नयनपाल सिंह द्वारा किया गया।