सनातन धर्म में मन्दिर का निर्माण धर्म परिवर्तन के लिए नहीं, हृदय परिवर्तन के लिए होता हैं। – वैष्णवी
गुजरात । आवो सबमें राम जगाएं – आभियान अंतर्गत समाज में सनातन धर्म और आध्यात्मिक मूल्यों का सिंचन बच्चो में किया जा रहा है। ताकी बच्चे अपनी शिक्षा के साथ साथ अपने व्यक्तिगत एवम समाजिक जीवन में भी सफलता प्राप्त करे। इन्ही आध्यात्मिक विचारों को जन जन तक पहुंचाने हेतू घर घर निशुल्क श्री रामचरितमानस की स्थापना का कार्य आभियान के अंतर्गत किया जा रहा हैं। अभी तक 14 से 15 हजार परिवारों में श्री रामचरितमानस स्थापन का कार्य हो चुका हैं। जिसका मुख्य उद्देश यह हैं की हमारी आने वाली पीढ़ी हमारे सनातन धर्म ग्रंथों से परिचित होकर अपने परिवार समाज और देशकी प्रगति में अपनी हिस्सेदारी देने में समर्थ बने। इन्ही शुभ कार्यों को देखते हुए महिला दिवस पर पदमावत मीडिया द्वारा सम्मानित किया गया जिसके लिए श्री राम चरित मानस परिवार की और से खूब खुब साधुवाद. और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।