Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

सबसे स्ट्रांगेस्ट महिला का कोमल रूपचंदानी ने खिताब जीता

Reported By : Padmavat Media
Published : March 13, 2024 5:58 PM IST

सबसे स्ट्रांगेस्ट महिला का कोमल रूपचंदानी ने खिताब जीता

बांसवाड़ा । नगर की रहने वाली महिला कोमल रूपचंदानी जो की अपनी फिटनेस और महिलाओं की फिटनेस को लेकर नगर में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही है, कोमल अपनी एक जुंबा क्लासेस चलाती है, कोमल रूपचंदानी हाइब्रिड फिटनेस नामक महिला स्वास्थ्य संस्था की संस्थापक है जहां मैं जुंबा क्रॉसफिट स्ट्रेंथ ट्रेनिंग देकर महिलाओं को मानसिक शारीरिक और आर्थिक रूप से स्वाधीन बनाने का प्रयास कर रही है। जिसके माध्यम से अनेकों महिलाओं को स्वस्थ और फिट रखने का कार्य कई वर्षों से करती आई है। समय समय पर विभिन्न संस्थाओं के साथ जुड़कर आपने निशुल्क क्लासेस महिलाओं को दी है साथ ही अपने पारिवारिक दायित्वों और जिम्मेदारियां का निर्वहन करते हुए स्वयं एक फिटनेस वूमेन के रूप में अपनी एक अलग ही पहचान बनाये है। कोमल के द्वारा किया बेहतरीन कार्यों हेतु कई संस्थाओं द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया और अभी हाल ही में अपने बांसवाड़ा की सबसे मजबूत महिला का खिताब जीता, जिसमें कोमल का वजन 50 किलो के अंदर है और आपके द्वारा 190 किलो का वजन उठाने का खिताब जीतकर एक अवार्ड प्राप्त कर बांसवाड़ा का नाम रोशन किया है। कोमल कई महिलाओं के लिए प्रेरणा व मिसाल बनी है कोमल ने अपने इस कार्य की शुरुआत अपने पिताजी से प्रेरणा लेकर और उनका सपना पूरा करने के उद्देश्य से प्रारंभ की थी। उन्होंने कई महिलाओं को सशक्त बनाया है।

Related posts

राजपूत समाज की प्री शारीरिक दक्षता दौड़ प्रतियोगिता आयोजित।

Padmavat Media

डाबी आगमन पर हुआ भाजयुमो जिलाध्यक्ष जैन का अभूतपूर्व स्वागत

Padmavat Media

चावंड में मुनि विकसंत सागर महाराज के सानिध्य में हुई चातुर्मास मंगल कलश स्थापना

Padmavat Media
error: Content is protected !!