Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

राजस्थान दिवस पर दिखी लोक संस्कृति, विरासत से रूबरू हुए लोग

Published : March 30, 2024 8:36 PM IST

राजस्थान दिवस पर दिखी लोक संस्कृति, विरासत से रूबरू हुए लोग

लोक कलाकारों ने दिया मतदान करने का संदेश, कहा! आओ बूथ चले

सलूंबर । राजस्थान दिवस 30 मार्च तथा लोकसभा चुनाव, 2024 के अन्तर्गत 26 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस पर “चुनाव का पर्व देश का गर्व” थीम पर शनिवार को जिला कलेक्टर के निर्देशन में जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग द्वारा लोक कलाकारो द्वारा राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता एवं शपथ दिलाई गई। जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने बताया कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में जयसमंद में पधारने वाले पर्यटकों का लोक कलाकारों द्वारा लोक गीतो पर मनोहारी, लाखा बंजारा, भुरिया नृत्य और गैर नृत्यों से न सिर्फ मनोरंजन किया बल्कि राजस्थान की प्राचीन लोक कलां के भी दर्शन कराएं।

उपखंड अधिकारी पर्वत सिंह चुंडावत ने बताया कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ 26 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस पर सभी मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लोक कलाकारों ने आम मतदाताओं को नृत्य के माध्यम से 26 अप्रैल को मतदान करने हेतु आम मतदाताओं को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदाताओं को मतदान करने हेतु स्वीप गतिविधियों के माध्यम से प्रत्येक गांव, ढाणी, कस्बो, शहरों में प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से बीएलओ, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं शिक्षा विभाग के माध्यम से विभिन्न जागरूकता रैलियां, कार्यक्रम एवं व्हाट्सएप गु्रप्स पर मतदान करने के संदेश एवं पीले चावल बाटकर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी पर्वत सिंह चुंडावत ने बताया कि लोक कलाकारों द्वारा राजस्थानी संस्कृति के दर्शन कराकर पर्यटको का मनोरंजन किया।
उन्होने बताया कि लाखा बंजारा, भुरिया नृत्य और गैर नृत्य द्वारा लोक कलाकारों ने आपा चालेगा पोलिंग पर देगा वोट, पोलिंग पर देगा वोट, अब तो 85 प्लस और दिव्यांग का घर बैठा, वोट पड़ेगा रे जैसे शत-प्रतिशत मतदान बढ़ाने को लेकर और जागरुकता के गीत साथ गाए। उप निदेशक पर्यटन सलूंबर सीखा सक्सेना ने बताया कि इस दौरान जयसमंद की पाल पर लोक कलाकारों द्वारा राजस्थानी संस्कृति के दर्शन कराकर उपस्थित पर्यटकों का मनोरंजन कर पर्यटन में बढ़ावा दिया। इस दौरान पर्वत सिंह चूंडावत एसडीएम सलूंबर, सीखा सक्सेना उप निदेशक पर्यटन सलूंबर, मदन लाल नायब तहसीलदार जयसमंद, दया चंद यादव बीडीओ जयसमंद, दिनेश पाटीदार बीडीओ झल्लारा, शंकर सामरिया बीपीएम राजीविका, सुरेश चंद्र खटीक अतिरिक्त विकास अधिकारी जयसमंद, खेमराज गमेती सहायक विकास अधिकारी जयसमंद, केसर सिंह ग्राम विकास अधिकारी, अन्य कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Related posts

सागवाड़ा में महंत अच्युतानंद महाराज पर पथराव के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Padmavat Media

विधायक डॉ दयाराम परमार का हर्षावाडा तथा कनबई  के  ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत l 

साधक के जीवन में गुरु आवश्यक है – साध्वी डॉ.बिंदुप्रभा

Padmavat Media
error: Content is protected !!