Padmavat Media
ताजा खबर
उत्तर प्रदेश

परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट, नगदी-जेवर लेकर बदमाश फरार

Published : April 6, 2024 6:41 AM IST

परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट, नगदी-जेवर लेकर बदमाश फरार

बिजनौर । जिले में कासमपुरगढ़ी के गांव सीरबासुचंद में बृहस्पतिवार की रात को नकाबपोश बदमाशों ने एक घर पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने परिजनों को एक कमरे में बंधक बनाकर लूटपाट की। बदमाश घर में रखी 50 हजार रुपये की नगदी, चार जोड़ी चांदी की पायल व कुछ सोने का जेवर आदि लूटकर फरार हो गए।

वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित को पूछताछ के लिए अपने साथ थाने ले गई। वहीं, अफजलगढ़ थाना प्रभारी ने घटना को झूठी सूचना देना बताया है।

ग्राम सीरबासुचंद निवासी जरीसा खातून ने बताया कि रात करीब ढाई बजे के चार नकाबपोश बदमाश उसके घर में घुस आए। बताया कि वह और उसका पति रियाजउद्दीन उर्फ छोटे और एक छोटा पुत्र नदीम अहमद व छोटी पुत्री अलफिजा बरामदे में सो रहे थे, जबकि उसकी तीन पुत्रियां नाजिया, गुलनाज व सुमय्या दूसरे कमरे में सो रही थीं। किसी के आने की आहट से उसकी आंख खुल गई। चार नकाबपोशों को देखकर उसके होश उड़ गए।

पीड़िता का कहना है कि बदमाशों ने तमंचों के बल पर उनका मोबाइल छीन लिया, फिर यह पूछते हुए कि तुम्हारे तीन बेटे सउदी में है। रुपये व जेवर कहां है। इस दौरान बदमाशों ने सभी को उस कमरे में ले जाकर बंद कर दिया, जहां लड़कियां सो रही थीं।

इसके बाद बदमाशों ने दूसरे कमरे में जमकर लूटपाट की और घर में रखे लगभग 50 हजार रुपये व चांदी की पायल और कुछ सोने के जेवर लेने के बाद मुख्य दरवाजे की कुंडी लगाकर फरार हो गए।

वहीं, उनके शोर मचाने पर किसी ने बाहर की कुंडी खोली और घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं पुलिस उसके पति रियाजउद्दीन उर्फ छोटे को पूछताछ के लिए उठाकर अपने साथ ले गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष पुष्कर सिंह मेहरा का कहना है कि घटना संदिग्ध है। घटना की जांच और मकान मालिक से पूछताछ की जा रही है।

Related posts

बिलग्राम मनवीर सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी

Padmavat Media

60 साल के बुजुर्ग ने 7 वर्षीय मासूम से की अश्लील हरकत, टॉफी खिलाने के बहाने ले गया था घर

Padmavat Media

नाइजीरियाई गैंग को अकाउंट किराए पर देने वाली महिला गिरफ्तार

Padmavat Media
error: Content is protected !!