Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

खटीक समाज की धर्मशाला का किया शिलान्यास  

खटीक समाज की धर्मशाला का किया शिलान्यास  

खटीक राष्ट्रीय एकता मंच की समाज जोड़ो यात्रा में हुआ आयोजन  

20 कमरे, 2 हॉल, एक कॉन्फ्रेंस हॉल सहित गार्डन की होगी सुविधा

उदयपुर । श्री खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच की ओर से शुक्रवार को खटीक समाज की धर्मशाला का शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षा संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकरलाल चौहान ने की। शहर जिला अध्यक्ष आकाश बागड़ी एवं अयोध्या जिलाध्यक्ष कमलेश सोनकर ने बताया कि श्री खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच के संस्थापक शंकरलाल चौहान ने भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या अंगुरी बाग में खटीक समाज की धर्मशाला का शिलान्यास किया गया। जिसमें करीब 20 कमरे, 2 हॉल, एक कॉन्फ्रेंस हॉल सहित गार्डन की सुविधा उपलब्ध होगी। धर्मशाला के लिए भामाशाह कमलेश सोनकर ने यह जमीन समाज को भेंट की। इस दौरान उन्होनें कहां कि उदयपुर से जो समाज जोड़ों यात्रा निकाली गई है उसमें हम सबसे पहले पाली गए जहां गांव-गांव, ढ़ाणी-ढ़ाणी में घुमकर समाजजनों को रोजगार, शिक्षा एवं सामाजिक कुरुतियों पर जानकारी प्रदान की । समाजजनों को एक मंच पर लाने के लिए जानकारी प्रदान की । संस्थापक शंकरलाल चौहान ने बताया कि उदयपुर से रवाना हुई यह समाज जोड़ो यात्रा पूरे भारतवर्ष में भ्रमण कर समाज के लोगों को अधिक से अधिक एक सूत्र में बांधने का काम कर रहे है। दौरान राष्ट्रीय महासचिव सीपी चौहान, रतन खिंची, राजेश बागड़ी, कनकमनी सोनकर, कमलेश सोनकर, चंद्रभान सोनकर, सूरजभान सोनकर, संजय सोनकर, राजन सोनकर, मुकेश सोनकर, अर्जित गौरव, अनुमेश, गौरव, मीना सोनकर, राधा सोनकर, अंजलि सोनकर सहित कई कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।

Related posts

पार्श्वगायक मुकेश चन्द्र माथुर की 48वीं पुण्यतिथि पर मुकेश नाईट का आयोजन

Padmavat Media

हस्तशिल्पियों की मांग पर जिला कलेक्टर ने मेला दो दिन के लिये आगे बढ़ाया अब मेला 6 अगस्त तक चलेगा रसराज महोत्सव

Padmavat Media

पाकिस्तान सीमा से ड्रोन के जरिए हो रहा था ये गंदा खेल, सीआईडी ने किया भंडाफोड़

Padmavat Media
error: Content is protected !!