जिला प्रभारी सचिव रहे सलूम्बर जिले के दौरे पर
मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाने के दिये निर्देश
अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के दिए निर्देश
विभागीय अधिकारियों की ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सलूंबर । जिले के प्रभारी सचिव लक्ष्मण सिंह कुड़ी सोमवार को सलूंबर जिले के दौरे पर रहे।
प्रभारी सचिव कुड़ी ने सोमवार को जिला कलक्टर कक्ष में बैठक लेकर विभिन्न विभागो के विभागीय अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को जिले के सभी कार्यालयों में ई फाइल को बढ़ावा देने के लिए निर्देशित किया गया और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया की अस्पतालों में दवाओं की पूर्ण उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्मिको की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए और मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाने के दिये निर्देश साथ ही पशुपालन विभाग को खुरपका एवं मुहपका और लंपी रोग की प्रभावी रोकथाम और टीकाकरण करने के निर्देश दिए साथ ही वन विभाग को वृक्षारोपण करने एवं आग जेसी घटनाओं से निपटने के प्रभावी नियंत्रण करने के निर्देष दिए गए जनस्वास्थ एवं अभियांत्रिकी विभाग को हेडपंप और पेयजल की आपूर्ति करने के लिए निर्देशित किया गया और खान विभाग को अवैध खनन की गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण और आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया साथ ही जल संसाधन विभाग को निर्देशित किया गया की एनिकटो और तालाबों के रखरखाव एवं मरम्मत करने के निर्देष दिए।
प्रभारी सचिव ने जिला कलेक्टर की सराहना
प्रभारी सचिव कुड़ी ने जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के प्रयासों से सलूंबर जिले में सरकारी कार्यालयों में ई फाइल में बेहतर कार्य करने एवं बेहतर प्रबंधन की सराहना की। जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने बताया कि सलूंबर जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, कृषि, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, ग्रामीण विकास से संबंधित कई इंडिकेटर्स पर प्रगति के सौपान तय करने हैं जिले की प्रगति को प्रदेश स्तर तक ले जाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे है।
यह रहे उपस्थित
बैठक में डीओआईटी उप निदेशक जीवनराम मीणा, सीएमएचओ डॉ जेपी बुनकर, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग हेमन्त खटीक, डीपीएमओ डॉ देवेंद्र पुरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।