Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

जल मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम व भजन संध्या का अयोजन हुआ

Published : April 15, 2024 10:00 PM IST

जल मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम व भजन संध्या का अयोजन हुआ

तिवंरी । स्व. देवेन्द्र गिरी की याद में प्याउ का निर्माण गादीपति गणेशगीरी गोस्वामी, नखत बन्ना सा धाम तिंवरी के द्वारा करवाया गया जिसका उदघाटन किया गया साथ में भजन संध्या का आयोजन रखा गया इस अवसर पर नारायण गीरी महाराज, खोखरी माताजी मंदिर, नरेन्द्रगीरी गादीपति उठाम्बर मठ, सन्तोषगीरी जी महाराज, शिवसिंह बस्सी धाम गादीपति व आसपास के गणमान्य लोग अतिथि उपस्थित हुऐ, गादीपति गणेश गीरी ने बताया कि प्याउ का निर्माण होने से आप पास के आने जाने वाले राहगीरों को पीने के ठंडे पानी की निःस्वार्थ भाव से सुविधा मिलेगी। आर ओ का ठंडा पानी पिने के लिए मिलेगा जिससे आस पास के असंख्य दुर- दराज गावों के आने जाने का मुख्य चौराया पड़ता है और यहा से दुर से सफर करने वाले लोगो को इससे पिने का शुद्ध पानी मिलेगा, साथ ही गायों, पशुओं के लिये पानी की खेली का भी पास में निर्माण करवाया गया जिससे इस गर्मी में राहत मिलेगी कोई भी पानी से प्यासा नही रहे। इस तरह के कल्याणकारी परोपकार कार्यो को आगे भी जारी रखेंगे तथा भव्य चिड़ियाघर रेन बसैरा इस प्याउ के पास बनाने की योजना है, जिसमें हजारों पक्षी इसमें निवास कर सकेंगें।

Related posts

साहित्यकार राजपुरोहित ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की दी शुभकामनाएं

Padmavat Media

आचार्य सुनील सागर महाराज को श्रीफल समर्पित कर किया किशनगढ़ प्रवास के लिए निवेदन

Padmavat Media

विश्व गुर्दा दिवस‘ पर रन फाॅर किडनी का आयोजन,

Padmavat Media
error: Content is protected !!