Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

जल मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम व भजन संध्या का अयोजन हुआ

जल मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम व भजन संध्या का अयोजन हुआ

तिवंरी । स्व. देवेन्द्र गिरी की याद में प्याउ का निर्माण गादीपति गणेशगीरी गोस्वामी, नखत बन्ना सा धाम तिंवरी के द्वारा करवाया गया जिसका उदघाटन किया गया साथ में भजन संध्या का आयोजन रखा गया इस अवसर पर नारायण गीरी महाराज, खोखरी माताजी मंदिर, नरेन्द्रगीरी गादीपति उठाम्बर मठ, सन्तोषगीरी जी महाराज, शिवसिंह बस्सी धाम गादीपति व आसपास के गणमान्य लोग अतिथि उपस्थित हुऐ, गादीपति गणेश गीरी ने बताया कि प्याउ का निर्माण होने से आप पास के आने जाने वाले राहगीरों को पीने के ठंडे पानी की निःस्वार्थ भाव से सुविधा मिलेगी। आर ओ का ठंडा पानी पिने के लिए मिलेगा जिससे आस पास के असंख्य दुर- दराज गावों के आने जाने का मुख्य चौराया पड़ता है और यहा से दुर से सफर करने वाले लोगो को इससे पिने का शुद्ध पानी मिलेगा, साथ ही गायों, पशुओं के लिये पानी की खेली का भी पास में निर्माण करवाया गया जिससे इस गर्मी में राहत मिलेगी कोई भी पानी से प्यासा नही रहे। इस तरह के कल्याणकारी परोपकार कार्यो को आगे भी जारी रखेंगे तथा भव्य चिड़ियाघर रेन बसैरा इस प्याउ के पास बनाने की योजना है, जिसमें हजारों पक्षी इसमें निवास कर सकेंगें।

Related posts

वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा द्वारा शिक्षा संकुल पर सांकेतिक धरना

Padmavat Media

ईश्वर सेवा का सबसे बेहतरीन उपाय है समाजसेवा, जितना हो सके लोगों के दुखों को समाज सेवा कर के दूर करती है – सोनू अग्रवाल

Padmavat Media

सावधान – दरवाजे पर दस्‍तक दे रही है कोरोना की चौथी लहर, 

Padmavat Media
error: Content is protected !!