मंदसौर पुलिस ने की एक करोड तीन लाख नगदी एवं चार किलो चांदी जप्त कर आचार संहिता मे की कार्यवाही
नाहरगढ/मंदसौर । मंदसौर पुलिस की सराहनीय कार्यवाही ,आचार संहिता के दोरान थाना नई आबादी मंदसौर पुलिस ने की 01 करोड 03 लाख नगदी एवं 04 किलो चांदी जप्त। पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया द्वारा जिले मे आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टीगत रखते हुवे सघन चेंकिग करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके तारतम्य में पुलिस थाना ऩई आबादी के द्वारा गौतम सोंलकी, अति0 पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं सतनाम सिह, नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन तथा वरुण तिवारी थाना प्रभारी थाना ऩई आबादी के कुषल नेतृत्व में थाना ऩई आबादी पुलिस के द्वारा नयाखेडा हाईवे रोड से एक लग्झरी कार क्र एमएच 47 बीपी 4087 की ड्रायवर सीट एवं पास की सीट के नीचे बनी स्कीम के अंदर से 01 करोड 03 लाख रुपये नगदी एवं 4 किलो चांदी मिली जिसके संबध मे पुछताछ करने कोई दस्तावेज प्राप्त नही होने पर थाना नई आबादी मंदसौर पर जप्त की जाकर आयकर विभाग को सुचना दी गयी है जो आगामी कार्यवाही की जावेगी । वाहन स्वामी जिससे उक्त नगदी एवं चांदी जप्त की गयी विशाल पिता मनोहर लाल सोनी उम्र 37 निवासी सराफा बाजार मंदसौर व वाहन का ड्रायवर का नाम मुकेश पिता ओंकारलाल घनगर उम्र 32 निवासी कचनारा थाना दलोदा जिला मंदसौर । जप्त सामग्री 1 करोड 03 लाख रुपये नगदी एवं 4 किलो चांदी । कार्यवाही में वरुण तिवारी थाना प्रभारी ऩई आबादी, सउनि सुनील तोमर प्रआर 102, जितेन्द्र सिंह प्रआर 653 गगन राठोर आर 807 कन्हैयालाल मीणा आर 747 विशाल सिंह, आर 926 अनिल का सराहनीय योगदान रहा।