चार-पहिया वाहन चोरी कर भागा युवक को हाथीपोल पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन भी किया जब्त
उदयपुर । जिले की हाथीपोल थाना पुलिस की टीम ने 19 अप्रैल को अश्वनी बाजार के पास कब्रिस्तान के बाहर खड़े अशोक लीलैंड पिकअप की चोरी का खुलासा कर आरोपी पप्पू कटारा उर्फ मुकेश कटारा पुत्र रामलाल उर्फ कालू लाल (28) निवासी गलन्दर थाना रामसागडा जिला डूंगरपुर को गिरफ्तार कर इस पिकअप के साथ एक अन्य पिकअप भी जब्त की है। एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 19 अप्रैल की रात वार्ड नंबर 34 थाना घंटाघर निवासी टेंपो चालक मोहम्मद हसन परवेज अपना लोडिंग पिकअप अश्विनी बाजार के पास कब्रिस्तान के आगे खड़ा कर कर गया था। सुबह आकर देखा तो पिकअप मौके पर नहीं मिली। परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। एसपी गोयल ने बताया की वाहन चोरियों की घटनाओं की रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व सीओ कैलाश चंद्र के सुपरविजन एवं एसएचओ आदर्श कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त फुटेज, तकनीकी संसाधनों व मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। जिसकी निशानदेही पर चोरी गया अशोक लीलैंड पिकअप बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम मुकेश कटारा पुत्र कालू लाल कटारा निवासी मेवाड़ा थाना रामसागड़ा जिला डूंगरपुर होना बताया। उसने बताया कि 16 अक्टूबर 2023 को उदयपुर जेल से रिहा होने के दो दिन बाद ही उसने गुलाब बाग रोड से एक महिंद्रा बोलेरो पिकअप चोरी की और गुजरात चला गया, जहां वह उसे अपने काम में ले रहा था। एक महीने बाद ही 28 नवंबर 2023 को थाना मोडासा ग्रामीण गुजरात पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तब गाड़ी के कागजात लाने की कह वहां से फरार हो गया। आरोपी की सूचना पर मोडासा थाने में खड़ी पिकअप को चैक किया तो इंजन नंबर व चेचिस नंबर के आधार पर थाना सूरजपोल के प्रकरण में वांछित होना पाई गई। एसपी गोयल ने बताया कि आरोपी मुकेश कटारा के बारे में थाना रामसागड़ा से रिकॉर्ड प्राप्त किया तो कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला। बताये गये पते पर भी मुकेश कटारा नाम से कोई व्यक्ति नहीं होना पाया जाने पर गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना असली नाम पप्पू कटारा पुत्र रामलाल उर्फ रामा कटारा निवासी गलन्दर थाना रामसागड़ा होना बताया। आरोपी पप्पू कटारा के विरुद्ध चोरी के कुल नौ प्रकरण दर्ज है और वह कई बार जेल जा चुका है