Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न

विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न

आम चुनाव को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिला कलक्टर ने जताया आभार

पेयजल, बिजली व्यवस्था को सुचारू बनाए रखे-जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू

सलूंबर । जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने प्रत्येक मंगलवार को आयोजित विभागीय कार्यो की समीक्षा बैठक ली और अधिकारियों को लोक सभा आम चुनाव-2024 को शान्तिपूर्वक सम्पन्न होने पर सभी विभागों के अधिकारियों एवं विभिन्न प्रकोष्ठो के प्रभारी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि चुनाव कार्य में सभी विभागीय अधिकारियों व कार्मिको की मुख्य भूमिका होती है, जिसमें आप सभी द्वारा अच्छा कार्य किया गया हैं। उन्होंने आम चुनाव में समन्वित भावना के साथ पूरी सतर्कता के साथ किए गए कार्य की प्रशंसा करते हुए आगामी समय में आम जन को राहत प्रदान करने के लिए जनोपयोगी कार्यो को प्राथमिकता के साथ पूरा करने को कहा। बैठक में जिला कलक्टर ने सम्पर्क पार्टल पर दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लेने और सम्पर्क पार्टल पर दर्ज लम्बित प्रकरणों को समय पर निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिये। इस मौके पर वर्तमान में गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल व्यवस्था के साथ ही हीट वेव से प्रभावित जनों के स्वास्थ्य की देखभाल एवं उपचार पर चर्चा करते हुए सम्बद्ध अधिकारियों को आमजन के राहत के लिए पर्याप्त व्यवस्थाओं के साथ उचित प्रबन्ध करने के निर्देश दिए। बैठक में पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए ब्लाक स्तर पर बैठके आयोजित करने, खराब पडे हेण्डपम्पों की तत्काल मरम्मत कराने तथा उन्होंने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों में भी पेयजल व्यवस्था की ग्राम पंचायत स्तर पर समीक्षा कर पेयजल के उचित प्रबन्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने इसके अलावा गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जिले में नियमित बिजली आपूर्ति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सम्बद्ध अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं कहा कि बिजली आपूर्ति में आने वाले व्यवधानों के समय पर सुधार किया जाए ताकि आमजन को नियमित बिजली आपूर्ति हो सके।

यह रहे उपस्थित

बैठक में एसडीएम पर्वत सिंह चुंडावत, तहसीलदार डॉ मयूर शर्मा, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग हेमन्त खटीक, सीएमएचओ डॉ जेपी बुनकर, डीओआईटी उप निदेशक जीवन लाल मीणा, सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी एवं चुनाव प्रकोष्ठो से जुडे प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल के परिजनों को 31 लाख के मुआवजे का ऐलान, आज होगा पोस्टमार्टम

Padmavat Media

पुलिस थाना वल्लभनगर की बड़ी कार्यवाही, फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

Padmavat Media

छापर थोरी सेमाल में हुआ जिला स्तरीय मिनी गोल्फ छात्र छात्रा प्रतियोगिता का उद्घाटन

Padmavat Media
error: Content is protected !!