राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम का संचालन
कार्यशाला में जिले के 327 विद्यालयों के 36624 बालक-बालिकाओं ने लिया भाग
सलूम्बर । जिला कलक्टर जसमीत सिहं संधु के निर्देशानुसार सलूम्बर जिलेें में स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सलूम्बर डॉ.जे.पी बुनकर की अध्यक्षता में एनटीईपी (राष्ट्रीय तम्बाकु नियंत्रण कार्यक्रम) का संचालन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सलूम्बर द्वारा बताया गया कि जिले के अधीन संचालित समस्त राजकीय विद्यालयों में छात्र- छात्राओं को तम्बाकु नियत्रंण के तहत तम्बाकु के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों की कार्यशाला आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि 24 अप्रेल-2024 तक 327 विद्यालयों के 36624 बालक एवं बालिकाओं ने उक्त कार्यशाला में भाग लिया जिनको तम्बाकु सेवन न करने की शपथ दिलाई गई, कोटपा एक्ट के तहत 603 चालान काटें गयें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सलूम्बर डॉ.जे.पी बुनकर एवं जिला स्तरीय टीम ने गुरूवार 2 मई-2024 को प्रा0स्वा0केन्द्र टोकर का निरीक्षण, कोल्ड चेन मोनिटरिंग एवं टोकर आंगनवाडी केन्द्र पर एमसीएचएन डे का निरीक्षण किया ।