Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

समाज को एक माला में पिरोने का काम करेगा खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन : आकाश बागड़ी

समाज को एक माला में पिरोने का काम करेगा खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन : आकाश बागड़ी

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर आकाश बागड़ी का किया अभिनंदन

उदयपुर । खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के संस्थापक जय निमावत ने शहर के युवा आकाश बागड़ी को खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद मनोनीत करने बाद शनिवार को हाथीपोल स्थित टीबी हॉस्पीटल गेट पर मित्रों परिजनों से बधाई देने वाला का तांता लग गया। खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के नव नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी का मेवाड़ी पगड़ी, माला, उपरणा ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। साथ ही भव्य आतिशबाजी भी की गई। स्वागत समारोह में बागड़ी ने कहां कि खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन पुरे खटीक समाज को एक माला में पिरोने का कार्य करेगा। साथ ही समाज को एक जाजम पर साथ में लेकर युवकों एवं युवतियों को सहायता प्रदान करेंगा। केक काटकर और आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की इस मौके पर हाथीपोल स्थित टीबी हॉस्पीटल गेट पर स्वागत सम्मान किया गया। संस्थापक जय निमावत, समाजसेवी भरत साहु, चिराग तोषणीवाल, विष्णु चंदेल, प्रिंस खटीक, करण चौहान, कुलदीप चौहान, राजेश निमावत, विजय निमावत, रोहित कुमार आदि ने जोश-खरोश के साथ आकाश बागड़ी का मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा व माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। इस अवसर पर कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे।

Related posts

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित

Padmavat Media

बांसवाड़ा में पुलिस निरीक्षक संगीता बंजारा ने पदमावत मीडिया के पोस्टर का किया अनावरण

Padmavat Media

राजस्थान में बरसात का दौर जारी, इन जिलों में आज भी हो सकती है झमाझम बारिश

Padmavat Media
error: Content is protected !!