Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

पार्श्वगायक मुकेश चन्द्र माथुर की 48वीं पुण्यतिथि पर मुकेश नाईट का आयोजन

Reported By : Padmavat Media
Published : August 30, 2024 7:02 PM IST

पार्श्वगायक मुकेश चन्द्र माथुर की 48वीं पुण्यतिथि पर मुकेश नाईट का आयोजन

उदयपुर । पार्शव गायक मुकेश चंद माथुर की 48वीं पुण्यतिथि पर श्री चित्रगुप्त सभा द्वारा “मुकेश नाईट” गीतों भरी शाम का आयोजन अटल सभागार में हुआ | इस कार्यक्रम में समाज के 25 से अधिक समाज जन ने गीत संगीत कर अपनी प्रस्तुतियां दी | कार्यक्रम का शुभारंभ कुमारी पावनी माथुर की सरस्वती वंदना से हुआ एवं गणेश वंदना धर्मिष्ठा और चार्वी द्वारा की गयी | सभा अध्यक्ष डॉ गिरीश नाथ माथुर ने कहा कि सभा द्वारा आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों का श्रेय समाज जन के सहयोग एवं विश्वास तथा सामाजिक एकजुट से ही संभव होते आ रहे है | डॉ माथुर ने कहा की पार्श्वगायक “मुकेश चन्द्र माथुर” से प्रेरणा लेते हुए संगीत के क्षेत्र में उनका अनुकरण कर हम अपने समाज की प्रतिभाओ को आगे लाने में सहायक बने | गीतों गीतों भरी शाम में तिलकेश माथुर… ओ रे ताल मीले नदी के जल में, जगदीश नारायण… जो सिर्फ खुशी का मोल करे, वो दोस्त नहीं सौदागर है,देवांशी माथुर.. मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने, मयंक माथुर… चाहिए थोड़ा प्यार थोड़ा प्यार चाहिए, अमिता माथुर… चन्दन सा बदन,, निधि माथुर… आपकी नजरों ने समझा,अनुराधा माथुर… ज़रा हौले हौले चलो बालमा… जैसे गीतों पर प्रस्तुति दी | अन्य कलाकार विकास माथुर, मूमल माथुर, अमर माथुर, अनुवाक माथुर, सतीश माथुर (युगल गीत), सुधीर माथुर, लक्ष्मी माथुर, मोहित माथुर, पूजा माथुर, अनुपमा माथुर, राजीव शेखर, दीपिका, सुधा माथुर, खुशी माथुर ने भी अपनी प्रस्तुतियो से सभी का दिल जीता | सामूहिक गीत सभा की महिला प्रकोष्ठ द्वारा प्रस्तुत किया गया | मुख्य सचिव दिनेश माथुर ने सभी प्रतिभागियों का आभार एवं धन्यवाद अर्पित किया |वही कार्यक्रम का संचालन राजकुमार माथुर एवं चित्रा माथुर ने किया |

Related posts

सकल दिगंबर जैन समाज ने दीक्षार्थी विनोद कुमार हूमड की गोद भराई की । 

Padmavat Media

कोटा विश्वविद्यालय में इंडस्ट्री एकेडेमिया कॉन्क्लेव में यशवर्धन राणावत सम्मानित हुए

Padmavat Media

जिले के नवनियुक्त जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु ने कार्यभार किया ग्रहण

Padmavat Media
error: Content is protected !!