झालावाड़ पुलिस की कार्रवाई : शराब ठेके पर फायरिंग के मुख्य आरोपी सहित 6 गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर ने हफ्ता वसूली व कम रेट पर शराब देने सेल्समेन पर की थी फायरिंग
मुख्य आरोपी पर है 10 हजार रुपये का इनाम, गिरफ्तार आरोपियों में दो शरण देने वाले व दो हथियार उपलब्ध कराने के है आरोपी, सात जिंदा कारतूस जप्त
जयपुर/झालावाड़ । सस्ती शराब व अवैध वसूली को लेकर शराब ठेके के सेल्समेन के साथ मारपीट करने व मारपीट का वीडियो वायरल होने पर योजना बनाकर सेल्समेन को जान से मारने की नियत से फायरिंग करने की घटना में पुलिस ने मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सहित 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। हथियार उपलब्ध कराने वाले दो आरोपियों को 07 जिन्दा कारतूस सहित पकड़ा गया है।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर पवन उर्फ सीपी भील पुत्र चन्द्रप्रकाश निवासी खण्डिया कालोनी, अंकित वाल्मीकि पुत्र भगवानदास निवासी हरिजन बस्ती बस स्टैण्ड, चेतन वाल्मीकि पुत्र राजेश सरसिया निवासी पी.जी. कालेज के पीछे कुम्हार मोहल्ला झालावड, गोविन्द उर्फ गोविन्दा मीणा पुत्र पप्पूलाल उर्फ पानाचंद निवासी तुरकाडिया थाना अकलेरा हाल बोरखेडा कोटा शहर, अतुल मैरोठा पुत्र रामचन्द्र निवासी वार्ड नं. 12 मण्डाना कोटा ग्रामीण एवं सुभाष उर्फ पवन मीणा पुत्र गजानंद निवासी नूरजी गाडरवाडा सारोला हाल खण्डिया कालोनी झालावाड को गिरफ्तार किया गया है
एसपी तोमर ने बताया कि शहर में बस स्टेण्ड स्थित शराब के ठेके पर 01नवम्बर 2024 को चौथ वसूली को लेकर हिस्ट्रीशीटर बदमाश गोलू मीणा, पवन उर्फ सीपी व उसके साथियो द्वारा सेल्समेनो के साथ मारपीट व लूटपाट की घटना की। जिस पर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर बदमाशो की तलाश की जा रही थी।
इसी दौरान ठेके पर हुयी इस घटना का वीडियो वायरल होने पर हिस्ट्रीशीटर गैंग द्वारा बदला लेने के लिए योजना बनाई। रैकी करते हुये 11 नवम्बर को बदमाश पवन उर्फ सीपी व अन्य बदमाश ने शराब ठेके के सेल्समेन को जान से मारने के लिए फायरिंग की और फरार हो गये।
हिस्ट्रीशीटर द्वारा रैकी कर योजना बनाकर की गयी फायरिंग की वारदात को गंभीरता से लेते हुये एसपी तोमर द्वारा गैंग पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए अति पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा व सीओ हर्षराज सिंह खरेडा के सुपरविजन में थानाधिकारी कोतवाली चन्द्रज्योति शर्मा के नेतृत्व में डीएसटी, साइबर सेल, सीओ ऑफिस टीम, थाना सदर, रटलाई व बकानी से विशेष टीमो का गठन किया गया।
घटना के बाद से एसएचओ चन्द्रज्योति शर्मा मय टीम ने लगातार बदमाशो के बारे में आधुनिक तकनीको व साइबर सेल की मदद से जानकारी प्राप्त कर बदमाश के बारे में पता लगा फायरिंग के लिए हथियार उपलब्ध करवाने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश अंकित व चेतन को मय 07 जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार किया। फायरिंग की वारदात करने वाले 10 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश पवन उर्फ सीपी को शुक्रवार को कोटा शहर से गिरफ्तार करने में बडी सफलता अर्जित की।
उक्त बदमाश को फरारी के लिए शरण देने वाले सहयोगी गोविन्द मीणा व अतुल मैरोठा को भी गिरफ्तार किया गया है। ठेके पर चौथ वसूली के लिए मारपीट करने वाले सुभाष मीणा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब घटना में प्रयुक्त हथियार व वाहनो के सम्बन्ध में गिरफ्तार आरोपियों से अनुसधांन कर रही है।